भोजपुर: बिहार के आरा में एक रिटायर्ड फौजी ने खुद के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना सहार थाना क्षेत्र के सेवथा गांव की है. मृतक की पहचान सेवथा गांव के दिनेश सिंह के रूप में हुई है. मानसिक रूप से परेशानी की वजह से रिटायर्ड फौजी ने आत्महत्या कर ली. इससे हड़कंप मच गया. घर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सहार थाना अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि खुद के लाइसेंस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है.
भोजपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान ने की खुदकुशी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेवथा गांव के दिनेश सिंह 2023 में ही बिहार रेजीमेंट के हवलदार पद से रिटायर्ड हुए थे. वे घर पर ही रहते थे, लेकिन परिवारिक कारणों से रिटायरमेंट के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान रहते थे. उसी में एकाएक आज खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. परिजनों के द्वारा आरा के निजी क्लीनिक में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रिटायरमेंट के बाद से परेशान थे: मृतक के भतीजा संजय सिंह ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद से परेशान रहते थे. कारण क्या है. इसकी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ पारिवारिक कारण ही होगा. मृतक का एक बेटा और दो बेटी है. हमलोगो को अचानक जानकारी मिली की ये खुद को गोली मार लिए हैं. इस मामले में सहार थाना अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि "खुद के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है. मामले की जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें
भागलपुर के लॉज में रह रहे छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में नहीं मिला सुसाइड नोट, पुलिस कर रही जांच