नागौर : खींवसर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने आरएलपी की प्रत्याशी और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को 13,870 वोटों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही विधानसभा में आरएलपी का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है. पूरे नागौर जिले में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, क्योंकि खींवसर के इस उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी.
यह जनता की जीत : खींवसर के उपचुनाव में बीजेपी की इस जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रेवंतराम डांगा ने कहा कि "यह खींवसर की आम जनता की जीत है". हनुमान बेनीवाल द्वारा रेवंतराम डांगा को अनपढ़ कहने के सवाल का जवाब देते हुए डांगा ने कहा, "ये उनकी भाषा है, हीन भावना है, हम ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते, धरातल पर काम करते हैं." डांगा ने कहा "आज खींवसर जीता है, यह आम जनता की जीत है."
इसे भी पढ़ें- दौसा में कांग्रेस के डीसी बैरवा ने मारी बाजी, 2300 वोटों से मंत्री किरोड़ी के भाई जगमोहन को हराया
ज्योति मिर्धा बोलीं अहंकार का हुआ अंत : ज्योति मिर्धा ने कहा, "खींवसर के इतिहास में आज नया पन्ना जुड़ा है. यह 36 कौम की जीत है" बेनीवाल को लेकर ज्योति मिर्धा ने कहा, "कुछ नेताओं को यह अहंकार था कि वे दूसरों को जिताते हैं, आज उनका अहंकार टूट गया, वे घर में ही हार गए." ज्योति मिर्धा ने कहा, "खींवसर में अब विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे."
रिछपाल मिर्धा ने भी कसा तंज : हनुमान बेनीवाल और रिछपाल मिर्धा की राजनीतिक अदावत किसी से छिपी नहीं है. जब रेवंतराम डांगा चुनाव जीत गए, तब रिछपाल मिर्धा ने तंज कसते हुए कहा, "मुझे तो हनुमान बेनीवाल के कानों में कूड़के पहनाने थे, लेकिन अब डांगा जीत गए हैं, तो वो कूड़के मेरी जेब में ही रह गए." दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान रिछपाल मिर्धा ने कहा था कि इस बार अगर बेनीवाल चुनाव नहीं हारते हैं, तो उन्हें 'अमर बकरा' घोषित कर देना चाहिए और कानों में कूड़के पहना देने चाहिए.
कांग्रेस की जमानत जब्त : सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि इस चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 26,000 से ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन इस उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी को मात्र 5,434 वोट ही मिल पाए और इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.
इसे भी पढ़ें- चौरासी में BAP की लगातार तीसरी बार बड़ी जीत, राजकुमार के बाद अनिल को मिली 'विरासत'
जीत के बाद डांगा हुए भावुक : खींवसर की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भावुक हो गए. पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 2,059 वोट से डांगा हार गए थे. इस बार बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की सूचना मिलते ही डांगा भावुक हो गए. इसके बाद समर्थकों के साथ डांगा ने डांस भी किया. ज्योति मिर्धा और समर्थकों के साथ रेवंतराम डांगा अपने भाई के घर से पैदल ही मतगणना स्थल लॉ कॉलेज तक पहुंचे और पूरे रास्ते जश्न मनाते हुए जीत का प्रमाण पत्र लिया. इसके बाद डांगा खरनाल में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन के लिए निकले.
2024 उपचुनाव की स्थिति
- बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 13,870 वोटों से जीते.
- कुल मतदान - 2,16,549
- बीजेपी के रेवंतराम डांगा को मिले वोट - 1,08,402
- आरएलपी की कनिका बेनीवाल को मिले वोट - 94,532
- कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी को मिले वोट - 5,434
- नोटा को मिले वोट - 2,155