ETV Bharat / state

कल्पना सोरेन के भाग्य का जनता क्या करेगी फैसला, गांडेय विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज - Gandey Assembly By election - GANDEY ASSEMBLY BY ELECTION

Gandey Assembly By election. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. झामुमो से कल्पना सोरेन और भाजपा की ओर से दिलीप वर्मा चुनाव मैदान में हैं.

Gandey Assembly By election
ईटीवी भारत डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 8:02 AM IST

रांची: लोकसभा चुनाव परिणामों के साथ ही झारखंड में हो रहे गांडेय विधानसभा उपचुनाव पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. गांडेय सीट से झामुमो प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं. कल्पना सोरेन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा से है. गांडेय उपचुनाव का आज रिजल्ट है. ऐसे में कौन बाजी मारेगा, इस पर सभी की नजरें हैं. जानकारों की मानें तो कल्पना सोरेन का पलड़ा भारी है. गांडेय उपचुनाव के परिणामों का रुझान लोकसभा चुनाव परिणामों के साथ ही सुबह 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे.

अर्जुन बैठा बिगाड़ेंगे खेल!

भाजपा द्वारा दिलीप वर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आजसू के अर्जुन बैठा बागी हो गए और वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए. उनके चुनाव मैदान में आने से मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. वे दोनों झामुमो और भाजपा में किसका खेल बिगाड़ते हैं, इस पर भी सभी नजर टिकाए हुए हैं.

सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी गांडेय सीट

गांडेय सीट से विधायक सरफराज अहमद ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद गांडेय सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बाद में सरफराज अहमद को झामुमो की ओर से राज्यसभा भेजा गया. सरफराज अहमद झामुमो के टिकट पर ही 2019 में गांडेय की टिकट पर विधायक बने थे.

यह भी पढ़ें: पोस्टल बैलेट की गिनती कर नतीजा सार्वजनिक करे चुनाव आयोग, गांडेय विस सीट सहित 08-10 सीट जीतेगा इंडिया गठबंधन- झामुमो - Vote Counting of Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें: 24 राउंड में आएगा कोडरमा-गांडेय का मतगणना परिणाम, काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: एक क्लिक में जानिए झारखंड की सात सीटों का हाल, संसद पहुंचने की रेस में किसका पलड़ा है भारी, गांडेय में किसपर बरसी है कृपा - Lok Sabha Election 2024

रांची: लोकसभा चुनाव परिणामों के साथ ही झारखंड में हो रहे गांडेय विधानसभा उपचुनाव पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. गांडेय सीट से झामुमो प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं. कल्पना सोरेन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा से है. गांडेय उपचुनाव का आज रिजल्ट है. ऐसे में कौन बाजी मारेगा, इस पर सभी की नजरें हैं. जानकारों की मानें तो कल्पना सोरेन का पलड़ा भारी है. गांडेय उपचुनाव के परिणामों का रुझान लोकसभा चुनाव परिणामों के साथ ही सुबह 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे.

अर्जुन बैठा बिगाड़ेंगे खेल!

भाजपा द्वारा दिलीप वर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आजसू के अर्जुन बैठा बागी हो गए और वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए. उनके चुनाव मैदान में आने से मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. वे दोनों झामुमो और भाजपा में किसका खेल बिगाड़ते हैं, इस पर भी सभी नजर टिकाए हुए हैं.

सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी गांडेय सीट

गांडेय सीट से विधायक सरफराज अहमद ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद गांडेय सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बाद में सरफराज अहमद को झामुमो की ओर से राज्यसभा भेजा गया. सरफराज अहमद झामुमो के टिकट पर ही 2019 में गांडेय की टिकट पर विधायक बने थे.

यह भी पढ़ें: पोस्टल बैलेट की गिनती कर नतीजा सार्वजनिक करे चुनाव आयोग, गांडेय विस सीट सहित 08-10 सीट जीतेगा इंडिया गठबंधन- झामुमो - Vote Counting of Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें: 24 राउंड में आएगा कोडरमा-गांडेय का मतगणना परिणाम, काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: एक क्लिक में जानिए झारखंड की सात सीटों का हाल, संसद पहुंचने की रेस में किसका पलड़ा है भारी, गांडेय में किसपर बरसी है कृपा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.