आगरा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आगरा में स्टेडियम, स्मारकों, पार्क और सार्वजनिक स्थानों में योग किया गया. ताजमहल के साए में योग के साथ ॐ गूंजा. ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल से सटे दशहरा घाट पर योग करके दुनिया को योग करें, निरोग रहें का संदेश दिया. इसके साथ ही एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सैकडों लोगों के साथ योग किया.
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने प्रति दिन योग करने की शपथ ली. इसके साथ ही आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और एत्मादउद्दौला समेत अन्य स्मारकों में विभाग के साथ ही स्कूली बच्चों ने योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से सभी संरक्षित स्मारकों में आज विजिटर्स की एंट्री फ्री है.
बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ताजनगरी में जिला प्रशासन की ओर से एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में योग का बड़ा कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे. इस अवसर पर एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम ने पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और जनता ने योग करके सभी को निरोग रहने का संदेश दिया.
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की. पीएम मोदी की वजह से दुनिया के अधिकतर देशों में आज के दिन योग किया जाता है. योग करने से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकार दूर होते हैं. इसलिए, हम सभी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्री राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है. हमें भी अच्छी सेहत और तमाम बीमारियों से दूर रहने के लिए योग करना चाहिए. क्योंकि, स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मतिष्क निवास करता है. इससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है. सभी ने प्रति दिन योग करने का संकल्प किया है.
ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद ने कहा कि, ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और पर्यटन पुलिस के 100 से अधिक जवानों ने ताजमहल के साए में दशहरा घाट पर योग किया. इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को दैनिक जीवन में योग शामिल करने की सलाह दी गई.
योग के फायदे बताए गए. ताजमहल से देश और दुनिया में अलग ही संदेश जाता है. इसलिए, यहां पर योग की जागरुकता के लिए कार्यक्रम किया गया है. पुलिस आगे भी योग को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम करती रहेगी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एएसआई संरक्षित सभी स्मारकों में आज पर्यटकों की फ्री एंट्री है. आगरा किला, फतेहपुर सीकरी अन्य स्मारकों में योग दिवस पर योगासन किए गए.
एत्मादउद्दौला स्मारक के वरिष्ठ संरक्षण सहायक अंकित नामदेव ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्मारक में सभी देशी और विदेशी पर्यटकों की फ्री एंट्री है. योग दिवस पर कई स्कूल के बच्चों के साथ एएसआई के अधिकारी और कर्मचारियों ने योग किया. कई पर्यटक भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ेः योग दिवस 2024 पर लखीमपुर खीरी के किसान टंकी पर चढ़े; बोले- नहीं देंगे आवास विकास को जमीन, कर लेंगे आत्मदाह