लखीसराय : बिहार के एक आईएएस अधिकारी ने वीआरएस देकर सभी को चौंका दिया है. ऐसा करने वाले ये सूबे के पहले आईएएस अधिकारी हैं, जो लखीसराय में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत हैं. इस इस्तीफा से एक बार फिर खलबली मच गई है.
लखीसराय के DM का इस्तीफा: दरअसल भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के आईएएस रजनीकांत को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सोमवार को मंजूरी दे दी गई है. उन्हें 1 सितंबर 2024 से रिटायर माना जाएगा. 25 अगस्त को वीआरएस के लिए आवेदन दिया था जिसे अगले ही दिन नीतीश सरकार ने मंजूर कर लिया.
सरकार ने इस्तीफा किया मंजूर: आपको बता दें कि बीते डेढ़ महीने के भीतर दो बड़े नौकरशाहों ने इस्तीफा दे दिया है. आईएएस रजनीकांत का इस्तीफ़ा मंजूर हो गया है, जबकि इससे पहले दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने भी वीआरएस मांगा था, जिसे मंजूर नहीं किया गया है.
ये है इस्तीफे का कारण: हालांकि की इस फ़ैसले के पीछे की वजह किया है वह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि पारिवारिक कारणों से यह निर्णय करना पड़ा है. वहीं सूत्रों के अनुसार रजनीकांत को कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. फिलहाल इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आईपीएस काम्या मिश्रा ने मांगा है VRS: वहीं लखीसराय के आईएएस से पहले बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि मुख्यालय की ओर से अभी तक इसे सहमति नहीं दी गई है. वहीं इस्तीफे के पीछे का कारण काम्या मिश्रा ने निजी बताया है.
ये भी पढ़ें