ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की दिलकश झांकी ने जीता मीडिया का दिल - छत्तीसगढ़ की दिलकश झांकी

Republic Day 2024 Chhattisgarh tableau became popular गणतंत्र दिवस परेड में इस बार बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार की थीम पर झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी. दिल्ली में झांकी के अभ्यास सत्र के दौरान ही नेशनल मीडिया ने झांकी की जमकर सराहना की है.

Republic Day 2024 Chhattisgarh tableau became popular
छत्तीसगढ़ की दिलकश झांकी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 10:55 PM IST

रायपुर: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी बस्तर की मुरिया दरबार और बड़े डोंगरे की लिमऊ राजा के थीम पर आधारित है. झांकी में शामिल होने पहुंचे कलाकार लगातार झांकी के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. अभ्यास के दौरान ही झांकियों की कवरेज करने आई नेशनल मीडिया की टीम ने छत्तीसगढ़ की झांकी को जमकर सराहा. छत्तीसगढ़ की झांकी को आदिवासी समाज की शिल्पकला से सजाया गया है. झांकी के जरिए आदिम जाति और जनजातीय समाज के लोकतांत्रिक चेतना को दिखाने का काम किया जाएगा.

प्रेस रिव्यू के दौरान हुई तारीफ: प्रेस रिव्यू के दौरान झांकी के साथ कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया. कलाकारों ने मांदर की थाप और बांसुरी की धुन पर जो समां बांधा उसे देखकर राष्ट्रीय मीडिया भी छत्तीसगढ़ की झांकी का मुरीद हो गया. झांकी के प्लेटफार्म पर लिमऊराजा के पास ही बेलमेटल का बैठे हुए सुंदर नंदी को दिखाया गया है. 26 जनवरी के दिन झांकी के साथ चल रही युवतियां परब नृत्य करेंगी जो देखते ही बनेगा.

साय ने दी बधाई: छत्तीसगढ़ की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है. सीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ये छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है कि इस बार राजपथ पर देश की जनता बस्तर की मुरिया दरबार और डोंगरे के लिमउऊ राजा की संस्कृति देखेंगे. देशभर से दिल्ली पहुंची 28 राज्यों की झांकी में से छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने किया है.

Republic Day 2023 : बीजापुर में गणतंत्र दिवस की धूम, विक्रम शाह मंडावी ने ली परेड की सलामी
Republic Day 2023 : क्यों है 26 जनवरी खास
Republic Day 2023: संविधान निर्माण परिषद में सदस्य थे सरगुजा स्टेट के दीवान ठाकुर रघुराज सिंह

रायपुर: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी बस्तर की मुरिया दरबार और बड़े डोंगरे की लिमऊ राजा के थीम पर आधारित है. झांकी में शामिल होने पहुंचे कलाकार लगातार झांकी के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. अभ्यास के दौरान ही झांकियों की कवरेज करने आई नेशनल मीडिया की टीम ने छत्तीसगढ़ की झांकी को जमकर सराहा. छत्तीसगढ़ की झांकी को आदिवासी समाज की शिल्पकला से सजाया गया है. झांकी के जरिए आदिम जाति और जनजातीय समाज के लोकतांत्रिक चेतना को दिखाने का काम किया जाएगा.

प्रेस रिव्यू के दौरान हुई तारीफ: प्रेस रिव्यू के दौरान झांकी के साथ कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन किया. कलाकारों ने मांदर की थाप और बांसुरी की धुन पर जो समां बांधा उसे देखकर राष्ट्रीय मीडिया भी छत्तीसगढ़ की झांकी का मुरीद हो गया. झांकी के प्लेटफार्म पर लिमऊराजा के पास ही बेलमेटल का बैठे हुए सुंदर नंदी को दिखाया गया है. 26 जनवरी के दिन झांकी के साथ चल रही युवतियां परब नृत्य करेंगी जो देखते ही बनेगा.

साय ने दी बधाई: छत्तीसगढ़ की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है. सीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ये छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है कि इस बार राजपथ पर देश की जनता बस्तर की मुरिया दरबार और डोंगरे के लिमउऊ राजा की संस्कृति देखेंगे. देशभर से दिल्ली पहुंची 28 राज्यों की झांकी में से छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने किया है.

Republic Day 2023 : बीजापुर में गणतंत्र दिवस की धूम, विक्रम शाह मंडावी ने ली परेड की सलामी
Republic Day 2023 : क्यों है 26 जनवरी खास
Republic Day 2023: संविधान निर्माण परिषद में सदस्य थे सरगुजा स्टेट के दीवान ठाकुर रघुराज सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.