ETV Bharat / state

यूपी में गणतंत्र दिवस 2024 की धूम, कानपुर में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के हर शहर में तिरंगा फहराया गया. राजधानी लखनऊ में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली वहीं, रामपुर में गणतंत्र दिवस पर खास आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 8:21 PM IST

रामपुर में गांधी समाधि पर गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया.

रामपुर: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के हर शहर में तिरंगा फहराया गया. राजधानी लखनऊ में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली वहीं, रामपुर में गणतंत्र दिवस पर खास आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने रामपुर गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर झंडा रोहण किया. जेपीएस राठौर के साथ सपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे.

गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी समाधि पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया. इन प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को जेपीएस राठौर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जेपीएस राठौर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कहा कि नौजवानों को प्रधानमंत्री मोदी ने नए-नए रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. इसलिए हमारा देश तरक्की कर रहा है और मजबूत हो रहा है.

बता दें कि पूरी दुनिया में दो ही जगह गांधी जी की अस्थियां हैं. पहले दिल्ली में और दूसरी रामपुर में, जिसे गांधी समाधि कहा जाता है. जहां पर आज गणतंत्र दिवस पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने झंडारोहण किया. उसके बाद उन्होंने मंच से संबोधन भी किया. कहा कि देश को आजाद करने में हमारे वीर शहीदों ने कुर्बानी दी है. जिस वजह से देश आजाद हुआ और आज हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं. नौजवानों के लिए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के नए-नए अवसर नई-नई योजनाएं लागू की हैं उनसे हमारा देश और मजबूत हो रहा है और नौजवान को रोजगार मिल रहा है.

मथुरा में प्रस्तुति देतीं छात्राएं.
मथुरा में प्रस्तुति देतीं छात्राएं.

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ली परेड की सलामी: शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया और परेड को सलामी ली. सलामी के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई. साथ ही लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और अपने और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखें. इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

लखनऊ के मदरसों में फहराया गया तिरंगा झंडा.
लखनऊ के मदरसों में फहराया गया तिरंगा झंडा.

ऐशबाग ईदगाह समेत राजधानी के मदरसों में फहराया गया तिरंगा

राजधानी लखनऊ में जहां एक ओर ईदगाह में मौलानाओं ने तिरंगा फहराया. वहीं, शहर की अन्य मदरसों में भी तिरंगा फहराया गया। वहीं दूसरी ओर विधानसभा मार्ग पर परेड देख लखनऊ वासी मुग्ध हो गए. ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने तिरंगा फहराया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, धर्म गुरु और मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे.

प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.

डिप्टी सीएम ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी, कहा-हर महादेव

प्रयागराज के पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे रिपोर्ट को लेकर कहा कि जिस तरह से राम भक्तों को भरोसा था. उसी तरह से शिव भक्तों का भी भरोसा है कि उनके साथ न्याय होगा. ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट के फैसले का हम लोग इंतजार करेंगे और अब इस वक्त हर हर महादेव ही कह सकते हैं.

कौशांबी में राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने किया झंडारोहण .
कौशांबी में राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने किया झंडारोहण .

कौशांबी में राज्य मंत्री कारागार ने किया झंडा रोहण

कौशांबी के पुलिस लाइन में राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और आज़ादी में शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद किया. वहीं, बेहतर कानून व्यवस्था के लिए एसपी को प्लेटिनम चिन्ह से नवाज़ा गया। इसके साथ ही 11 अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली.
वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने फहराया झंडा.

वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने फहराया झंडा

वाराणसी के पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन व अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा भी गाड़ी पर सवार रहे.पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी को इस दौरान संविधान संकल्प की शपथ भी दिलायी. वहीं, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

फर्रुखाबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस.
फर्रुखाबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस.

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

फर्रुखाबाद में डीएम संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया. इसके बाद जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

मथुरा में  मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ली परेड की सलामी.
मथुरा में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ली परेड की सलामी.

कैबिनेट मंत्री बोले, महाशक्ति बनकर उभरा भारत

मथुरा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ध्वजारोहण करके पुलिस परेड की सलामी ली. इस दौरान देश को एकता अखंडता और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शपथ दिलाई गई. मंत्री ने कहा कि भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभर रहा है. पूरा विश्व भारत की तरफ देखा है. अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इसका एक उदाहरण है.

मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ली परेड की सलामी.
मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ली परेड की सलामी.

मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर ली सलामी

मिर्जापुर जनपद में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. मंत्री आशीष पटेल ने इस दौरान योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर है. सभी योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं.

साधु-संतों ने भी किया ध्वजारोहण.
साधु-संतों ने भी किया ध्वजारोहण.

संगम की रेती पर साधु संतों ने लहराया तिरंगा

प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में पहुंचे साधु-संतो ने भी अपने शिविर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। संतो का कहना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्र है तो सबकुछ है. आज गणतंत्र दिवस का मौका है, गंगा की रेती से धर्म अध्यात्म के साथ ही राष्ट्र प्रेम का संदेश भी आज दुनिया को देने के लिए संत समाज एकत्रित हुआ है. डंडी बाड़ा से जुड़े महेशाश्रम महराज ने कहा कि हर वर्ष हम माघ मास में त्रिवेणी संगम तट पर ध्वजारोहण करते हैं. इस वर्ष भी राष्ट्र कल्याण की कामना मां गंगा से करते हुए ध्वजारोहण किया गया है.

कानपुर में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा.
कानपुर में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा.

कानपुर में घंटाघर पर लहराया 150 फीट ऊंचा तिरंगा

कानपुर में के इतिहास के पन्नों में एक नया पन्ना शुक्रवार को और जुड़ गया। शहर के गौरवमयी इतिहास को जीवंत करने के लिए 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर घंटाघर चौराहे पर 150 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज जैसे ही 150 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा वैसे ही पूरा मैदान भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के उद्घोष से गूंज उठा। इस आयोजन में महापौर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, आर्मी-एयरफोर्स के जवानों और शहर की जनता ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया. मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि 24 गुणा 36 फुट का यह तिरंगा शहरवासियों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। साथ ही इसे शहर के कोने-कोने से देखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस परेड में दिखी आधी आबादी की धमक, महिला पुलिसकर्मी ने किया नेतृत्व

रामपुर में गांधी समाधि पर गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया.

रामपुर: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के हर शहर में तिरंगा फहराया गया. राजधानी लखनऊ में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली वहीं, रामपुर में गणतंत्र दिवस पर खास आयोजन किया गया. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने रामपुर गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर झंडा रोहण किया. जेपीएस राठौर के साथ सपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे.

गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी समाधि पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया. इन प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को जेपीएस राठौर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जेपीएस राठौर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कहा कि नौजवानों को प्रधानमंत्री मोदी ने नए-नए रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. इसलिए हमारा देश तरक्की कर रहा है और मजबूत हो रहा है.

बता दें कि पूरी दुनिया में दो ही जगह गांधी जी की अस्थियां हैं. पहले दिल्ली में और दूसरी रामपुर में, जिसे गांधी समाधि कहा जाता है. जहां पर आज गणतंत्र दिवस पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने झंडारोहण किया. उसके बाद उन्होंने मंच से संबोधन भी किया. कहा कि देश को आजाद करने में हमारे वीर शहीदों ने कुर्बानी दी है. जिस वजह से देश आजाद हुआ और आज हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं. नौजवानों के लिए जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के नए-नए अवसर नई-नई योजनाएं लागू की हैं उनसे हमारा देश और मजबूत हो रहा है और नौजवान को रोजगार मिल रहा है.

मथुरा में प्रस्तुति देतीं छात्राएं.
मथुरा में प्रस्तुति देतीं छात्राएं.

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ली परेड की सलामी: शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया और परेड को सलामी ली. सलामी के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई. साथ ही लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और अपने और दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखें. इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

लखनऊ के मदरसों में फहराया गया तिरंगा झंडा.
लखनऊ के मदरसों में फहराया गया तिरंगा झंडा.

ऐशबाग ईदगाह समेत राजधानी के मदरसों में फहराया गया तिरंगा

राजधानी लखनऊ में जहां एक ओर ईदगाह में मौलानाओं ने तिरंगा फहराया. वहीं, शहर की अन्य मदरसों में भी तिरंगा फहराया गया। वहीं दूसरी ओर विधानसभा मार्ग पर परेड देख लखनऊ वासी मुग्ध हो गए. ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने तिरंगा फहराया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, धर्म गुरु और मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे.

प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया झंडारोहण.

डिप्टी सीएम ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी, कहा-हर महादेव

प्रयागराज के पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे रिपोर्ट को लेकर कहा कि जिस तरह से राम भक्तों को भरोसा था. उसी तरह से शिव भक्तों का भी भरोसा है कि उनके साथ न्याय होगा. ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट के फैसले का हम लोग इंतजार करेंगे और अब इस वक्त हर हर महादेव ही कह सकते हैं.

कौशांबी में राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने किया झंडारोहण .
कौशांबी में राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने किया झंडारोहण .

कौशांबी में राज्य मंत्री कारागार ने किया झंडा रोहण

कौशांबी के पुलिस लाइन में राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और आज़ादी में शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद किया. वहीं, बेहतर कानून व्यवस्था के लिए एसपी को प्लेटिनम चिन्ह से नवाज़ा गया। इसके साथ ही 11 अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली.
वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने फहराया झंडा.

वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने फहराया झंडा

वाराणसी के पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन व अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा भी गाड़ी पर सवार रहे.पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी को इस दौरान संविधान संकल्प की शपथ भी दिलायी. वहीं, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

फर्रुखाबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस.
फर्रुखाबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस.

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

फर्रुखाबाद में डीएम संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया. इसके बाद जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

मथुरा में  मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ली परेड की सलामी.
मथुरा में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ली परेड की सलामी.

कैबिनेट मंत्री बोले, महाशक्ति बनकर उभरा भारत

मथुरा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ध्वजारोहण करके पुलिस परेड की सलामी ली. इस दौरान देश को एकता अखंडता और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शपथ दिलाई गई. मंत्री ने कहा कि भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभर रहा है. पूरा विश्व भारत की तरफ देखा है. अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इसका एक उदाहरण है.

मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ली परेड की सलामी.
मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ली परेड की सलामी.

मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर ली सलामी

मिर्जापुर जनपद में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. मंत्री आशीष पटेल ने इस दौरान योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर है. सभी योजनाएं लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं.

साधु-संतों ने भी किया ध्वजारोहण.
साधु-संतों ने भी किया ध्वजारोहण.

संगम की रेती पर साधु संतों ने लहराया तिरंगा

प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में पहुंचे साधु-संतो ने भी अपने शिविर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। संतो का कहना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्र है तो सबकुछ है. आज गणतंत्र दिवस का मौका है, गंगा की रेती से धर्म अध्यात्म के साथ ही राष्ट्र प्रेम का संदेश भी आज दुनिया को देने के लिए संत समाज एकत्रित हुआ है. डंडी बाड़ा से जुड़े महेशाश्रम महराज ने कहा कि हर वर्ष हम माघ मास में त्रिवेणी संगम तट पर ध्वजारोहण करते हैं. इस वर्ष भी राष्ट्र कल्याण की कामना मां गंगा से करते हुए ध्वजारोहण किया गया है.

कानपुर में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा.
कानपुर में फहराया गया 150 फीट ऊंचा तिरंगा.

कानपुर में घंटाघर पर लहराया 150 फीट ऊंचा तिरंगा

कानपुर में के इतिहास के पन्नों में एक नया पन्ना शुक्रवार को और जुड़ गया। शहर के गौरवमयी इतिहास को जीवंत करने के लिए 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर घंटाघर चौराहे पर 150 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज जैसे ही 150 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा वैसे ही पूरा मैदान भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के उद्घोष से गूंज उठा। इस आयोजन में महापौर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, आर्मी-एयरफोर्स के जवानों और शहर की जनता ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया. मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि 24 गुणा 36 फुट का यह तिरंगा शहरवासियों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। साथ ही इसे शहर के कोने-कोने से देखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस परेड में दिखी आधी आबादी की धमक, महिला पुलिसकर्मी ने किया नेतृत्व

Last Updated : Jan 26, 2024, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.