खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के दो बूथों पर सुबह 7 बजे से पुनर्मतदान चल रहा है. 7 मई को यहां पर वोटिंग हुई थी. लेकिन, वोट बहिष्कार को लेकर हिंसक झड़प हो गयी थी, जिस वजह से यहां का चुनाव रद्द कर दिया गया था. आज पुनर्मतदान कराया गया. गांव के लोग वोट देने के लिए शांतिपूर्वक कतार में लगे थे. दोनों बूथों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई.
खगड़िया में दो बूथों पर पुनर्मतदान : दोनों बूथों के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई है. बूथ के चारों ओर सख्त पहरा है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. खगड़िया के बेलदौर विधानसभा के बूथ नंबर 182 और 183 पर काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनर्मतदान सुबह सात बजे से जारी है. दोनों बूथों पर शाम के छह बजे तक वोट डाले गये.
7 मई को हुआ था हंगामा : खगड़िया एसडीओ से लेकर पूरे प्रशासन की टीम बूथ पर मौजूद रहा. मतदाता धीरे-धीरे घर से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया. बताते चलें कि सहरौन गांव के लोगों की विकास के मुद्दे पर कुछ समस्या थी, जिसको लेकर ग्रामीण सात मई को वोट डालने नहीं गए थे. काफी हंगामा किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग के द्वारा 10 मई को पुनर्मतदान की तारीख की घोषणा की गई थी.
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग : जिसके तहत आज दोनों बूथों पर मतदान कराए जा रहे हैं. पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर कल बृहस्पतिवार को सदर एसडीएम अमित अनुराग के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा बल सहरौन गांव गए थे और ग्रामीणों से तमाम मुद्दे पर बैठकर मंत्रणा की और समुचित आश्वासन मिलने के बाद आज ग्रामीण पुनर्मतदान को तैयार हुए.
पुनर्मतदान में दिखा उत्साह : मतदान को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित हैं और सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्र पर ग्रामीणों का पहुंचना शुरू हो गया बुजुर्ग मतदाता काफी खुश नजर आए. जब वह मतदान केंद्र से मतदान कर बाहर निकले. बहरहाल चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहरौन गांव के दोनों बूथों पर शांतिपूर्ण पुनर्मतदान संपन्न हुआ.