नोएडा : शुक्रवार से पूरे दिन के लिए एलिवेटेड पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक हटा दी जाएगी, लेकिन रात के समय पहले जैसा ही प्रतिबंध लागू रहेगा. एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इससे लोग सेक्टर 60 से सेक्टर 18 के बीच एलिवेटेड रोड पर वाहन चालक गाड़ी चला सकेंगे. यहां डायवर्जन के कारण सबसे ज्यादा जाम की स्थिति सेक्टर-31-25 चौराहे से डीपीएस नोएडा तक बन रही थी, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार से पूरे दिन के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. सेक्टर-61 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड रोड पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा री-सर्फेसिंग (मरम्मत) का कार्य किया जा रहा है.
चौथे चरण में एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-31-25 से सेक्टर-18 तक प्रचलित री-सर्फेसिंग का कार्य पूरा हो जाने के कारण सेक्टर-61 से सेक्टर-18 तक एलिवेटेड रोड पर रूट का डायवर्जन किया गया था, जिसे शुक्रवार को समाप्त कर दिया जाएगा. इसके बाद सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक एलिवेटेड रोड पर दोनों ओर से यातायात का संचालन प्रारंभ कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : शाहदरा फ्लाईओवर पर महिला प्रोफेसर के साथ लूटपाट, विरोध करने पर मारा चाकू
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सेक्टर-61, 62, 63, 67, एनएच-24 से सेक्टर-18 होकर डीएनडी/चिल्ला/दिल्ली/नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे/परीचौक की ओर जाने वाले वाहन पहले की तरह एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे. हालांकि रात 11 से सुबह 6 बजे तक एलिवेटेड रोड पर दोनों ओर से आवश्यकतानुसार वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा.
यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा. वहीं, डीसीपी ने लोगों से आग्रह किया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करता था लूटपाट