लखनऊ : लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड शहर के ऐसे इलाकों तक सिटी बसों का संचालन शुरू करने का प्रयास कर रहा है जहां वर्तमान में यात्रियों को यह सेवा नहीं मिल पा रही है. विभिन्न क्षेत्रों से संभ्रांत लोगों की तरफ से सिटी बस के संचालन की मांग की जा रही है. इस पर प्रबंधन विचार कर रहा है. अब वायु सेना की तरफ से भी मेमोरा स्थित एयर फोर्स स्टेशन तक सिटी बस चलाने की मांग की गई है. वायुसेना के अधिकारियों ने एमडी को डिमांड लेटर देकर जल्द बस सेवा शुरू कराने का अनुरोध किया है. सिटी बस के प्रबंध निदेशक ने मोहनलालगंज से मेमोरा एयरफोर्स स्टेशन तक जल्द ही सिटी बस का संचालन शुरू करने का आश्वासन दिया है.
लखनऊ शहर का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ सिटी बसों की डिमांड भी बढ़ रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए महानगरीय परिवहन सेवा की फ्लीट भी बढ़ाई जा रही है. वर्तमान में सिटी बस बेड़े में करीब 220 बसें हैं. हालांकि ये यात्रियों के लिए कम पड़ रही हैं.
बढ़ती मांग को देखते हुए सिटी बस प्रबंधन जल्द से जल्द कई इलेक्ट्रिक बसें लाने की तैयारी कर रहा है. मेमोरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन तक सिटी बसों के संचालन की मांग लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी से की गई है.
एयरफोर्स स्टेशन मेमोरा के विंग कमांडर कुलदीप कुमार ने एमडी को पत्र सौंपकर मेमोरा के लिए सिटी बस चलाने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि यहां पर बड़ी संख्या में सेना से जुड़े जवान और उनके परिवार आवागमन करते हैं. आसपास ग्रामीण क्षेत्र की भी हजारों की आबादी है. ऐसे में सिटी बस यहां की जरूरत है.
सिटी बस एमडी आरके त्रिपाठी ने उन्हें भरोसा दिया है कि 10 मार्च से पहले ही सर्वे कराकर मोहनलालगंज से मेमोरा एयरफोर्स स्टेशन होते हुए एयरपोर्ट से चारबाग तक रोजाना कई फेरों के लिए सिटी बसों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा.
सिटी बस के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में 90 सिटी बसें अयोध्या भेजी गईं हैं इसलिए शहर में बसों की कमी है. जल्द ही इनमें से कई बसें वापस लखनऊ आ जाएंगी. इसके बाद मेमोरा वायुसेना स्टेशन तक सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट परिसर के अंदर से भी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के लिए सिटी बसों के संचालन का प्लान तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बार का दरवाजा बंदकर वकीलों पर भांजी थीं लाठियां, 6 एसआई समेत 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR