नई दिल्ली: राजधानी में CAA पर घमासान जारी है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली में रह रहे हिंदू शरणार्थी पूरी तरह से भड़क गए शुक्रवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.
दिल्ली में रह रहे हिंदू शरणार्थियों ने अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात था जो हिंदू शरणार्थियों को बीच में ही रोक रहा था. हालांकि हिंदू शरणार्थी लगातार कांग्रेस और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए.
बता दें कि कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदू शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि भारत में लोगों के पास रोजगार नहीं है बाहर से लोगों को देश के अंदर क्यों बसा रहे हैं.
हम आतंकी नहीं है-हिंदू शरणार्थी
पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि जब हमें नागरिकता मिल रही है तो विपक्ष के लोगों को क्यों परेशानी हो रही है, ये लोग कहते हैं कि हम लोग आतंकवादी हैं हम लोग असमाजिक तत्व हैं लेकिन हम लोग दिल्ली में पिछले 15 साल से रह रहे हैं आप चेक कीजिये किसी भी चौकी या थाने में हमारे खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज हो तो. प्रदर्शन कर रहे शरणार्थियों का कहना है कि आज तक हमें कोई सुविधाएं नहीं दी गई. आज पीएम मोदी ने हमको नागरिकता दी है. केजरीवाल की हमसे क्या दुश्मनी है. प्रदर्शन कर रहे हिंदू शरणार्थियों में महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल के बयान पर कपिल मिश्रा का हमला, कहा- केजरीवाल की सोच पाकिस्तानी और हरकतें शर्मनाक
वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएम केजरीवाल के शब्दों ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है. उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी खुशी से अपना गांव, अपना देश, अपना मुल्क नहीं छोड़ना चाहता. हालात ऐसे थे कि हमें पाकिस्तान से भगाया गया मजबूरी में हम लोगों ने हिंदुस्तान में पनाह ली.
कुछ शरणार्थियों ने बताया कि वो सनातनी हिंदू हैं और पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण होता है जिसकी वजह से वो भारत आए थे और देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई सालों से रह रहे हैं. हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि हम भी देश का हिस्सा है. केंद्र सरकार हमें नागरिकता देने जा रही है हम लोग भारत के लिए जीना चाहते हैं और भारत के लिए ही मरेंगे. अब हम लोग यहां से वापस जाने वाले नहीं हैं.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ की, हमारे देश का कानून तोड़ा इन्हें जेल में होना चाहिए था, इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे, बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है.
ये भी पढ़ें- CAA पर रोक की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई को SC तैयार, 19 मार्च को होगी सुनवाई