ETV Bharat / state

मौत के मुंह में ले जाने वाली सेल्फी की सनक, पार्वती नदी के तेज बहाव में रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे युवा - craze of reel in parvati river

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 11:41 AM IST

सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में युवा लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते. इन दिनों धौलपुर में पार्वती नदी उफान पर चल रही है. फोटो व वीडियो बनाने के लिए युवा नदी की रपट पर पानी के तेज बहाव में जा रहे हैं.

craze of reel in parvati river
पार्वती नदी के तेज बहाव में पहुंच रहे युवा (Photo ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: रील बनाने और फोटो शूट करने की की सनक युवाओं के सिर पर चढ़कर इतनी बोल रही है कि वे कोई भी खतरा मोल ले सकते हैं. जलाशयों पर रील और फोटो शूट करने के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं. उसके बावजूद युवा सबक नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार को सुबह सैंपऊ थाना इलाके में पार्वती नदी की रपट पर देखने को मिला है. तीन युवक व दो युवतियां दो बच्चों को साथ लेकर पानी के बीच मझधार में पहुंच गए और विभिन्न मुद्राओं में वीडियो और फोटो शूट करने लग गए. वे बीस मिनट तक नदी के तेज बहाव में रील बनाते रहे.

युवक ने युवती को बीच मंझधार में खड़ी कर विभिन्न मुद्राओं में होकर फोटो व वीडियो शूट किए. इस दौरान पानी के तेज बहाव में युवती संतुलन भी खोने लगती है. वह भयभीत भी दिखाई दे रही है. उसके बावजूद जान की बाजी लगाकर वीडियो और फोटो शूट करने से नहीं चूकते हैं. इस दौरान एक युवक एवं युवती दो बच्चों को पानी में उतार देते हैं. पानी के तेज बहाव में बच्चे खुद को नहीं संभाल पा रहे.

पढ़ें: लापरवाही! उफान पर पार्वती नदी, फिर भी तेज लहरों में स्टंट करते दिखे युवा

इस दौरान नदी के आसपास खड़े लोग बाहर निकालने के लिए आवाज भी लगाते हैं, लेकिन फोटो खींचने की सनक इतनी चढ़कर बोल रही है कि तीनों युवक एवं युवती बच्चों को साथ लेकर अपने काम में लगे रहते हैं. करीब 20 मिनट तक युवा एवं युवतियों ने जान जोखिम में डालकर अनावश्यक खतरे को मोल लिया है. गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया है.

पटवारी को किया पाबंद, पुलिस भी तैनात : तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया पार्वती रपट पर अभी भी करीब डेढ़ फीट की चादर चल रही है. कुछ लोग फोटो और वीडियो शूट करने के लिए पहुंच रहे हैं. संबंधित पटवारी को निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं पुलिस को भी मामले से अवगत कराया है. उधर थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों का जाप्ता तैनात कर दिया है. नदी पर पहुंच रहे युवाओं पर रोक लगाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी पानी का बहाव हो दूरी बनाए रखें.

जिले में हो चुके करीब एक दर्जन हादसे: जलाशयों में रील के चक्कर में करीब एक दर्जन हादसे हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन लोगों से झरना और नदियों से दूरी रखने की भी अपील कर रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन की अपील युवाओं पर बेअसर साबित हो रही है. रील बनाने की सनक में युवतियां भी पीछे नहीं है. लाइक्स, व्यूअर्स और फॉलोअर्स बटोरने के चक्कर में किसी भी हद तक जा रहे हैं.

धौलपुर: रील बनाने और फोटो शूट करने की की सनक युवाओं के सिर पर चढ़कर इतनी बोल रही है कि वे कोई भी खतरा मोल ले सकते हैं. जलाशयों पर रील और फोटो शूट करने के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं. उसके बावजूद युवा सबक नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार को सुबह सैंपऊ थाना इलाके में पार्वती नदी की रपट पर देखने को मिला है. तीन युवक व दो युवतियां दो बच्चों को साथ लेकर पानी के बीच मझधार में पहुंच गए और विभिन्न मुद्राओं में वीडियो और फोटो शूट करने लग गए. वे बीस मिनट तक नदी के तेज बहाव में रील बनाते रहे.

युवक ने युवती को बीच मंझधार में खड़ी कर विभिन्न मुद्राओं में होकर फोटो व वीडियो शूट किए. इस दौरान पानी के तेज बहाव में युवती संतुलन भी खोने लगती है. वह भयभीत भी दिखाई दे रही है. उसके बावजूद जान की बाजी लगाकर वीडियो और फोटो शूट करने से नहीं चूकते हैं. इस दौरान एक युवक एवं युवती दो बच्चों को पानी में उतार देते हैं. पानी के तेज बहाव में बच्चे खुद को नहीं संभाल पा रहे.

पढ़ें: लापरवाही! उफान पर पार्वती नदी, फिर भी तेज लहरों में स्टंट करते दिखे युवा

इस दौरान नदी के आसपास खड़े लोग बाहर निकालने के लिए आवाज भी लगाते हैं, लेकिन फोटो खींचने की सनक इतनी चढ़कर बोल रही है कि तीनों युवक एवं युवती बच्चों को साथ लेकर अपने काम में लगे रहते हैं. करीब 20 मिनट तक युवा एवं युवतियों ने जान जोखिम में डालकर अनावश्यक खतरे को मोल लिया है. गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया है.

पटवारी को किया पाबंद, पुलिस भी तैनात : तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया पार्वती रपट पर अभी भी करीब डेढ़ फीट की चादर चल रही है. कुछ लोग फोटो और वीडियो शूट करने के लिए पहुंच रहे हैं. संबंधित पटवारी को निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं पुलिस को भी मामले से अवगत कराया है. उधर थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों का जाप्ता तैनात कर दिया है. नदी पर पहुंच रहे युवाओं पर रोक लगाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी पानी का बहाव हो दूरी बनाए रखें.

जिले में हो चुके करीब एक दर्जन हादसे: जलाशयों में रील के चक्कर में करीब एक दर्जन हादसे हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन लोगों से झरना और नदियों से दूरी रखने की भी अपील कर रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन की अपील युवाओं पर बेअसर साबित हो रही है. रील बनाने की सनक में युवतियां भी पीछे नहीं है. लाइक्स, व्यूअर्स और फॉलोअर्स बटोरने के चक्कर में किसी भी हद तक जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.