नई दिल्ली: डॉ. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर भर्ती के लिए 8 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. विश्वविद्यालय ने कुल 67 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें प्रोफेसर के 18, एसोसिएट प्रोफेसर के 24 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पद शामिल हैं.
67 पदों में से ओबीसी, एससी, एसटी और ईडबल्यूएस श्रेणियों के लिए भी पद आरक्षित रखे गए हैं. इन पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से साक्षात्कार लेकर विश्वविद्यालय संविदा के आधार पर नियुक्ति करेगा. बता दें कि अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाला विश्वविद्यालय है. दिल्ली के उपराज्यपाल इसके कुलाधिपति होते हैं.
विश्वविद्यालय के दिल्ली में तीन कैंपस संचालित हैं. इनमें से मुख्य कैंपस कश्मीरी गेट पर स्थित है. इसके अलावा दो अन्य कैंपस करमपुरा और लोधी रोड पर स्थित हैं. बाहरी दिल्ली के धीरपुर इलाके में विश्वविद्यालय का अपना कैंपस बनाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा जमीन भी आवंटित कर दी गई है. आने वाले समय में विश्वविद्यालय का एक आधुनिक सुविधाओं वाला परिसर बनकर तैयार होगा. आवेदक भर्ती से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://aud.delhi.gov.in पर अधिक विवरण देख सकते हैं.
आवेदन भेजने का पता
उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरना होगा और संबंधित दस्तावेजों के साथ उप रजिस्ट्रार (शैक्षणिक सेवाएं) कमरा नंबर -3, डीआर बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, लोथियन रोड, कश्मीरी गेट कैंपस, दिल्ली -110006 को भेजना होगा.
शैक्षिक योग्यता:
स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट, डिप्लोमा, सीए/सीएमए/सीएस के अलावा CSIR NET, SLET, UGC NET, SET में से कोई एक परीक्षा भी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा पढ़ाने का अनुभव भी होना चाहिए.
इन विभागों में निकली है भर्ती
वोकेशनल स्टडी, पब्लिक पॉलिसी एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, ग्लोबल अफेयर्स, गवर्नेंस एंड सिटीजनशिप अंडर ग्रैजुएट स्टडीज, ह्यूमन इकोलॉजी, लिबरल स्टडीज एजुकेशन स्टडीज, लिबरल डिस्प्ले और पेडोलॉजी ह्यूमन स्टडीज डेवलपमेंट स्टडीज.
वेतन
प्रोफेसर के पद पर 247866, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर 226251 और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 102501 रूपये वेतन निर्धारित है.
ये भी पढ़ें: डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 1095 छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां, इसमें 58% छात्राएं