ETV Bharat / state

अस्पतालों में जल्द भरे जाएंगे खाली पड़े टेक्नीशियनों के पद, वार्ड ब्वॉयज की भी होगी बंपर भर्ती - Bumper recruitment in hospitals

ward boy recruitment in uttarakhand, technicians Recruitment in hospital उत्तराखंड के अस्पतालों में खाली पड़े टेक्नीशियनों और वार्ड ब्वॉय के खाली पड़े सैकड़ों पदों पर जल्द भर्ती होगी.इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं.

Etv Bharat
अस्पतालों में जल्द भरे जाएंगे खाली पड़े टेक्नीशियनों के पद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 10:17 PM IST

देहरादून: प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में दौरान, स्वास्थ्य सुविधाओ से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. साथ ही प्रदेश में खाली पड़े टेक्नीशियनों और वॉर्ड ब्वॉय के पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को बेहतर रूप से संचालित करने के लिये ट्रेंड टेक्नीशियन स्टाफ की जरूरत है. इसके लिये अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट समेत अन्य टेक्नीशियनों की नियुक्ति आईपीएचएस मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए. इसके साथ वार्ड ब्वाय के 3023 स्वीकृत पद के सापेक्ष 986 पदों को आउटसोर्स के जरिए जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिये.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सिंग अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए वेटिंग लिस्ट से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. इसके साथ ही लंबे समय से गायब चल रहे चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी को हटाने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू की जाएगी.

प्रदेश में स्पेशलिस्ट चिकित्सक कैडर, प्रशासनिक कैडर के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग के लिये चिकित्सकों का अलग से कैडर बनाया जाएगा. विभाग में विभिन्न संवर्गों के अंतर्गत लंबे समय रिक्त पदों पर कार्मिकों की पदोन्नति शीघ्र की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग के चल रहे तमाम निर्माण कार्यों को तय समय मे पूरा करने के भी निर्देश दिये. साथ ही निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये.

पढें- उत्तराखंड में 3000 बेसिक शिक्षकों की होगी भर्ती, 34 सहायक टीचरों को बांटे गए नियुक्ति पत्र - Teacher Recruitment in Uttarakhand

देहरादून: प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में शुक्रवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में दौरान, स्वास्थ्य सुविधाओ से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. साथ ही प्रदेश में खाली पड़े टेक्नीशियनों और वॉर्ड ब्वॉय के पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को बेहतर रूप से संचालित करने के लिये ट्रेंड टेक्नीशियन स्टाफ की जरूरत है. इसके लिये अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट समेत अन्य टेक्नीशियनों की नियुक्ति आईपीएचएस मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए. इसके साथ वार्ड ब्वाय के 3023 स्वीकृत पद के सापेक्ष 986 पदों को आउटसोर्स के जरिए जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिये.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सिंग अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए वेटिंग लिस्ट से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. इसके साथ ही लंबे समय से गायब चल रहे चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी को हटाने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू की जाएगी.

प्रदेश में स्पेशलिस्ट चिकित्सक कैडर, प्रशासनिक कैडर के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग के लिये चिकित्सकों का अलग से कैडर बनाया जाएगा. विभाग में विभिन्न संवर्गों के अंतर्गत लंबे समय रिक्त पदों पर कार्मिकों की पदोन्नति शीघ्र की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग के चल रहे तमाम निर्माण कार्यों को तय समय मे पूरा करने के भी निर्देश दिये. साथ ही निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये.

पढें- उत्तराखंड में 3000 बेसिक शिक्षकों की होगी भर्ती, 34 सहायक टीचरों को बांटे गए नियुक्ति पत्र - Teacher Recruitment in Uttarakhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.