ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 6वीं पास के लिए निकलीं 3306 नौकरियां - Group C and D Recruitment - GROUP C AND D RECRUITMENT

स्नातक युवा भी भर सकेंगे एप्लाई, जिला न्यायालय में समूह ग और घ के पदों पर होगी बंपर भर्ती, अंतिम उम्र 40 साल.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश में 6वीं पास के लिए निकलीं 3306 नौकरियां (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 3:43 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में बंपर नौकरियां निकली हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंतर्गत आने वाले जिलों की अदालतों के लिए अलग-अलग 3306 पदों के लिए नौकरियां निकली हैं. जिसमें 6वीं पास से लेकर स्नातक किए हुए युवाओं का सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा.

समूह ग और समूह घ के लिए निकली बंपर नौकरियों के लिए 40 साल आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. खास बात ये है कि नौकरी के लिए आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जिला न्यायालयों में समूह ग और समूह घ के कुल 3306 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. 6वीं पास से लेकर स्नातक किए हुए 40 साल आयु वर्ग के लोग इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग जिलों की अदालतों के लिए निकली इस भर्ती में 1639 समूह घ फोर्थ क्लास के हैं. जबकि अन्य बचे हुए पद समूह ग के हैं.

जिसमें 1054 पद कनिष्ठ सहायक (विभिन्न समतुल्य पद) और देय प्रशिक्षु के पद शामिल हैं. इसके लिए 12वीं पास के साथ ही डोएक सोसायटी से जारी ट्रिपल सी सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को 25 से 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी अंग्रेजी में कम्प्यूटर टाइपिंग आना चाहिए.

आशुलिपिक कैटेगरी के 3 पद भी समूह ग में ही शामिल हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ ही नाइटिल तय की गई है. इसके साथ ही ट्रिपल सी सर्टिफिकेट के साथ ही 25 से 30 शब्द हिंदी अंग्रेजी में टाइपिंग आना भी अनिवार्य योग्यता में शामिल है. इस भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है, जहां से अभ्यर्थी सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

समूह घ की भर्ती में स्वीपर के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 6 पास तय की गई है. जबकि ट्यूबेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन के लिए जूनियर हाईस्कूल पास होने के साथ आईटीआई या उसके बराबर के संस्थान से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.

अर्दली चपरासी, कार्यालय चपरासी, फर्रास के लिए जूनियर हाईस्कूल पास लोग आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह से प्रोसेस सर्वर की अर्ह शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर आवेदन कर सकते हैं.

खास बात ये है कि इस भर्ती में अभ्यर्थियों के पास यह विकल्प भी है कि वो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बस उसके लिए उन्हें हर पद के लिए अलग से आवेदन करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में रोजगार के अवसर; इस महीने लगेंगे 36 रोजगार मेले, इन कंपनियों में नौकरी पाने का मौका

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में बंपर नौकरियां निकली हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंतर्गत आने वाले जिलों की अदालतों के लिए अलग-अलग 3306 पदों के लिए नौकरियां निकली हैं. जिसमें 6वीं पास से लेकर स्नातक किए हुए युवाओं का सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा.

समूह ग और समूह घ के लिए निकली बंपर नौकरियों के लिए 40 साल आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. खास बात ये है कि नौकरी के लिए आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जिला न्यायालयों में समूह ग और समूह घ के कुल 3306 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. 6वीं पास से लेकर स्नातक किए हुए 40 साल आयु वर्ग के लोग इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग जिलों की अदालतों के लिए निकली इस भर्ती में 1639 समूह घ फोर्थ क्लास के हैं. जबकि अन्य बचे हुए पद समूह ग के हैं.

जिसमें 1054 पद कनिष्ठ सहायक (विभिन्न समतुल्य पद) और देय प्रशिक्षु के पद शामिल हैं. इसके लिए 12वीं पास के साथ ही डोएक सोसायटी से जारी ट्रिपल सी सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को 25 से 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी अंग्रेजी में कम्प्यूटर टाइपिंग आना चाहिए.

आशुलिपिक कैटेगरी के 3 पद भी समूह ग में ही शामिल हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ ही नाइटिल तय की गई है. इसके साथ ही ट्रिपल सी सर्टिफिकेट के साथ ही 25 से 30 शब्द हिंदी अंग्रेजी में टाइपिंग आना भी अनिवार्य योग्यता में शामिल है. इस भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है, जहां से अभ्यर्थी सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

समूह घ की भर्ती में स्वीपर के लिए शैक्षिक योग्यता कक्षा 6 पास तय की गई है. जबकि ट्यूबेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन के लिए जूनियर हाईस्कूल पास होने के साथ आईटीआई या उसके बराबर के संस्थान से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.

अर्दली चपरासी, कार्यालय चपरासी, फर्रास के लिए जूनियर हाईस्कूल पास लोग आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह से प्रोसेस सर्वर की अर्ह शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर आवेदन कर सकते हैं.

खास बात ये है कि इस भर्ती में अभ्यर्थियों के पास यह विकल्प भी है कि वो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बस उसके लिए उन्हें हर पद के लिए अलग से आवेदन करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में रोजगार के अवसर; इस महीने लगेंगे 36 रोजगार मेले, इन कंपनियों में नौकरी पाने का मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.