कोरिया: नौकरी का सुनहरा अवसर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कोरिया में निकला है. जिला पंचायत ने नौकरी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. जिला पंचायत की ओर से जारी की गई सूचना में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिला पंचायत की ओर से इस बात की भी जानकारी दी गई है कि आवेदन के लिए अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है. आवेदकों का आवेदन दस तारीख तक जिला पंचायत दफ्तर में पहुंच जाना चाहिए. तय समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर जिला पंचायत कोई कार्रवाई नहीं करेगा.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वैकेंसी: जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है उसमें प्रशिक्षण/आवास समन्वयक के लिए एक पद खाली है. तकनीकी सहायक के एक पद के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं. लेखापाल का एक पद भी खाली है जिसके लिए आवेदन बुलाए गए हैं. इन तीनों पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है. सभी पद संविदा पद हैं. आवेदकों से कहा गया है कि वो इन संविदा पदों के लिए 10 अक्टूबर शाम पांच बजे तक आवेदन मिल जाना चाहिए.
आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर: जिला पंचायत की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक आवेदन सरकारी डाक से भेजना है. आवेदकों को स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना है. कुरियर या निजी पोस्टल सेवा को स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता की जरुरत है. आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से आवेदन जमा कर सकते हैं. रिक्त पदों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता की सूचना, आवेदन पत्र के प्रारुप की पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.