ETV Bharat / state

भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस; मास्टरमाइंड के फरार दो साथियों को UP STF ने किया गिरफ्तार, 12 लाख रुपये में तय किया था सौदा - Two accused arrested in Prayagraj - TWO ACCUSED ARRESTED IN PRAYAGRAJ

यूपी एसटीएफ ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले दो अन्य आरोपियों को प्रयागराज (Two accused arrested in Prayagraj) से गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ का दावा है कि दोनों पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक करने के मास्टरमाइंट राजीव मिश्रा के साथी हैं.

UP STF ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
UP STF ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 7:59 PM IST

प्रयागराज : जिले की एसटीएफ टीम ने नकल माफिया गैंग से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त यूपी लोकसेवा आयोग, आरओ/एआरओ और पिछले साल हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले से जुड़े हुए थे. कई महीनों से फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से फरवरी 2024 में आयोजित आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा और उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की टीम आरोपी संजय कुशवाहा और कामेश्वर नाथ मौर्या की तलाश कर रही थी. यूपी में भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने के मामले में फरार आरोपियों संजय कुशवाहा और कामेश्वर नाथ मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और उसके बाद ये दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे, जिन्हें एसटीएफ की टीम ने सटीक सूचना मिलने के बाद घेराबंदी करके कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एसटीएफ ने दो मोबाइल फोन, नगद रुपये और दस्तावेजों के साथ ही कार बरामद की है.


अभियुक्तों ने पूछताछ में दी अहम जानकारियां : यूपी एसटीएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, एसटीएफ की चंगुल में आये दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से पिछले साल आयोजित हुई आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा व यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के सहयोगी के रूप में दोनों काम करते थे. फरवरी 2024 में यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा से पहले ही प्रिन्टिंग प्रेस में काम करने वाले अभियुक्त सुनील रघुवंशी द्वारा पेपर को बाहर निकलवाकर अभियुक्त विशाल दुबे, सुभाष प्रकाश के माध्यम से अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा व अन्य लोगों तक पहुंचाया गया था.

यह भी पढ़ें : पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड राजीव नयन के खिलाफ ED की कार्रवाई, UP से लेकर MP तक एक करोड़ की संपत्ति जब्त - ED action on paper leak mastermind

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को दी जमानत - RO ARO Paper Leak Accused gets Bail


आरोपियों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि राजीव नयन मिश्रा द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में पेपर को अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ ही उन लोगों को भी परीक्षा का प्रश्नपत्र भेजा गया था. आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने भी प्रत्येक अभ्यर्थी से 12-12 लाख रुपये में सौदा तय किया था. इसके साथ ही उसने एडवांस के रूप में अभ्यर्थियों से रुपये भी ले लिए थे. उसी बीच एक दूसरे तक पेपर पहुंचाने के दौरान पेपर सोशल मीडिया में लीक हो गया था. यही नहीं इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश के एक रिसोर्ट रीवा में पेपर पढ़वाने के लिए अपनी गाड़ी से लेकर गए थे. इसके साथ ही उस कार्य के बदले रिसॉर्ट के मालिक को भी 5 लाख रुपये दिए गए थे.

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: फर्जी बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने वाले 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती परीक्षा में STF ने की बड़ी गिरफ्तारी, एक अभ्यर्थी को सीट तक पहुंचाने के मिलते थे 5 से 10 लाख रुपये - police recruitment exam 2024

प्रयागराज : जिले की एसटीएफ टीम ने नकल माफिया गैंग से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त यूपी लोकसेवा आयोग, आरओ/एआरओ और पिछले साल हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले से जुड़े हुए थे. कई महीनों से फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों को एसटीएफ प्रयागराज यूनिट ने कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से फरवरी 2024 में आयोजित आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा और उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की टीम आरोपी संजय कुशवाहा और कामेश्वर नाथ मौर्या की तलाश कर रही थी. यूपी में भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने के मामले में फरार आरोपियों संजय कुशवाहा और कामेश्वर नाथ मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और उसके बाद ये दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे, जिन्हें एसटीएफ की टीम ने सटीक सूचना मिलने के बाद घेराबंदी करके कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एसटीएफ ने दो मोबाइल फोन, नगद रुपये और दस्तावेजों के साथ ही कार बरामद की है.


अभियुक्तों ने पूछताछ में दी अहम जानकारियां : यूपी एसटीएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, एसटीएफ की चंगुल में आये दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से पिछले साल आयोजित हुई आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा व यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के सहयोगी के रूप में दोनों काम करते थे. फरवरी 2024 में यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा से पहले ही प्रिन्टिंग प्रेस में काम करने वाले अभियुक्त सुनील रघुवंशी द्वारा पेपर को बाहर निकलवाकर अभियुक्त विशाल दुबे, सुभाष प्रकाश के माध्यम से अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा व अन्य लोगों तक पहुंचाया गया था.

यह भी पढ़ें : पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड राजीव नयन के खिलाफ ED की कार्रवाई, UP से लेकर MP तक एक करोड़ की संपत्ति जब्त - ED action on paper leak mastermind

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में RO/ARO पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को दी जमानत - RO ARO Paper Leak Accused gets Bail


आरोपियों ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि राजीव नयन मिश्रा द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लालच में पेपर को अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ ही उन लोगों को भी परीक्षा का प्रश्नपत्र भेजा गया था. आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने भी प्रत्येक अभ्यर्थी से 12-12 लाख रुपये में सौदा तय किया था. इसके साथ ही उसने एडवांस के रूप में अभ्यर्थियों से रुपये भी ले लिए थे. उसी बीच एक दूसरे तक पेपर पहुंचाने के दौरान पेपर सोशल मीडिया में लीक हो गया था. यही नहीं इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश के एक रिसोर्ट रीवा में पेपर पढ़वाने के लिए अपनी गाड़ी से लेकर गए थे. इसके साथ ही उस कार्य के बदले रिसॉर्ट के मालिक को भी 5 लाख रुपये दिए गए थे.

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: फर्जी बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने वाले 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती परीक्षा में STF ने की बड़ी गिरफ्तारी, एक अभ्यर्थी को सीट तक पहुंचाने के मिलते थे 5 से 10 लाख रुपये - police recruitment exam 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.