ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में चुनाव आयोग की सख्त निगरानी, अब तक 435 करोड़ रुपए का सामान जब्त - Lok Sabha election 2024

लोकसभा चुनाव के बीच एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ जब्ती हुई है. 1 मार्च से 31 मार्च तक जब्त अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री का मूल्य 435 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें खास बात है कि 21 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई है.

ILLEGAL LIQUOR AND CASH SEIZED
लोकसभा चुनाव के बीच रिकॉर्ड तोड़ जब्ती
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 8:57 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव बिना किसी धन बल के उपयोग के हो, इसको लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार एक्शन लिया जा रहा है. इसी कड़ी में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने में नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 435 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं. निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 335 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

21 जिलों में 10-10 करोड़ की जब्ती : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं. 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 21 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च, 2024 से अब तक 20 करोड़ 27 लाख रुपये नकद, लगभग 79 करोड़ 78 लाख रूपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 22 करोड़ 20 लाख रुपये कीमत की शराब और 34 करोड़ 7 लाख रूपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है, साथ ही, 193 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा 1 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं. इन वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच और निगरानी एजेंसियों के साथ निर्वाचन विभाग की प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल के खिलाफ सघन जांच अभियान जारी, 26 लाख से अधिक की नगदी जब्त - cash seized in Jaipur

इन जिलों में सबसे ज्यादा जब्ती :

  • जोधपुर: 38.11
  • पाली: 27.07
  • जयुपर: 26.05
  • उदयपुर: 23.82
  • झुंझुनू: 19.06
  • बाडमेर: 18.87
  • चूरू 18.70
  • भीलवाड़ा: 18.35
  • श्रीगंगानगर: 17.47
  • बीकानेर: 14.81
  • अलवर: 13.94
  • चित्तौड़गढ़: 13.41
  • नागौर: 13.36
  • हनुमानगढ़: 13.32
  • दौसा: 12.78

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव बिना किसी धन बल के उपयोग के हो, इसको लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार एक्शन लिया जा रहा है. इसी कड़ी में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने में नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 435 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं. निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 335 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

21 जिलों में 10-10 करोड़ की जब्ती : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं. 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 21 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च, 2024 से अब तक 20 करोड़ 27 लाख रुपये नकद, लगभग 79 करोड़ 78 लाख रूपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 22 करोड़ 20 लाख रुपये कीमत की शराब और 34 करोड़ 7 लाख रूपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है, साथ ही, 193 करोड़ रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा 1 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं. इन वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच और निगरानी एजेंसियों के साथ निर्वाचन विभाग की प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : चुनाव में धन एवं मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल के खिलाफ सघन जांच अभियान जारी, 26 लाख से अधिक की नगदी जब्त - cash seized in Jaipur

इन जिलों में सबसे ज्यादा जब्ती :

  • जोधपुर: 38.11
  • पाली: 27.07
  • जयुपर: 26.05
  • उदयपुर: 23.82
  • झुंझुनू: 19.06
  • बाडमेर: 18.87
  • चूरू 18.70
  • भीलवाड़ा: 18.35
  • श्रीगंगानगर: 17.47
  • बीकानेर: 14.81
  • अलवर: 13.94
  • चित्तौड़गढ़: 13.41
  • नागौर: 13.36
  • हनुमानगढ़: 13.32
  • दौसा: 12.78
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.