धमतरी: धमतरी में एक करोड़, दो करोड़ नहीं बल्कि 300 करोब की शराब की बिक्री हुई है. कुल मिलाकर जिले के शराब प्रेमियों ने तीन अरब के शराब का सेवन किया है. आबकारी विभाग धमतरी जिले को कमाऊ पूत के रूप में देख रहा है. शराब बिक्री से सरकार को राजस्व की ज्यादा से ज्यादा प्राप्ति हो होती है. इस राजस्व की कमाई में धमतरी का अहम योगदान सामने आ रहा है.
धमतरी में शराब की बिक्री ज्यादा: आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक धमतरी में रोजाना एक करोड़ से ज्यादा के शराब की बिक्री होती है. जिले में 27 शराब की दुकानें हैं. इनमें से 11 शहर के भीतर हैं. बीते साल नवम्बर से इस साल नवम्बर की बात की जाए तो धमतरी में 3 अरब से ज्यादा रुपये के शराब की बिक्री हुई है. आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 15 फीसदी से ज्यादा की बिक्री में इजाफा हुआ है.
साल 2023 की तुलना में शराब बिक्री बढ़ी: धमतरी में साल 2023 की तुलना में शराब की बिक्री साल 2024 में ज्यादा हुई है. पिछले साल नवंबर तक 2 अरब 70 करोड़ 19 लाख 51 हजार 530 रुपये शराब की बिक्री से मिली थी. वहीं वर्ष 2024 में नवम्बर माह तक एक साल में 3 अरब 12 करोड़ 40 लाख 69 हजार 610 रुपये की बिक्री हुई है. इसका मतलब है आय में वृद्धि हुई है.
एक साल के अंदर धमतरी में 300 करोड़ से ज्यादा का शराब का बिजनेस हुआ है. कुल 171 करोड़ का राजस्व अभी तक मिला है.- प्रभाकर शर्मा, आबकारी अधिकारी, धमतरी
आबकारी विभाग को कार्रवाई से भी हुई इनकम ?: आबकारी विभाग को कार्रवाई से भी इनकम की प्राप्ति हुई है. आबकारी विभाग के मुताबिक छापे और रेड की कार्रवाई में कुल 8 फीसदी आय अधिक मिली है. साल 2023 में 419 प्रकरण दर्ज किए गए थे जिसमें 1754.16 लीटर महुआ शराब जप्त किये गए थे. जबकि साल 2024 में 456 प्रकरणों में 422 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों से 2284.43 लीटर महुआ लाहन जब्त किया गया है.