रांची: साहिबगंज जिला के बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है. लोबिन ने राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने दावा किया है कि इस चुनाव में उनकी जीत भी होगी. उन्होंने झामुमो और हेमंत सोरेन पर जमकर भड़ास भी निकाली.
लोबिन ने कहा कि जब दुर्गा सोरेन के नहीं रहने पर सत्ता हेमन्त सोरेन को मिली तो उस हिसाब से आज बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी के कई लोगों ने टिकट के लिए कल्पना सोरेन से मिलने की सलाह दी. लेकिन मैं कल्पना सोरेन से क्यों मिलूं. वह पार्टी में क्या हैं ? लोबिन ने दावा किया कि उनकी बसंत सोरेन से मुलाकात हुई थी. बसंत सोरेन भी विजय हांसदा को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे. इसके बावजूद उनको टिकट दिया गया.
अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर लोबिन हेम्ब्रम ने न सिर्फ राजमहल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की बल्कि हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन से लेकर पार्टी के अन्य बड़े नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झामुमो की कार्यकारिणी की बैठक में जब उन्होंने लोकसभा सीट पर चर्चा करनी शुरू की तब मुद्दे ही बदल दिए गए. उन्होंने कहा कि बसंत सोरेन से भी बात की थी, उन्होंने भी माना कि विजय हांसदा की स्थिति राजमहल में ठीक नहीं है. ऐसे में जनता के आह्वान पर मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और जीत दर्ज करूंगा.
हेमंत सोरेन के जेल जाने पर बसंत सोरेन को मिलना चाहिए था विरासत- लोबिन
झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वह राजमहल सीट को लेकर स्टीफन मरांडी, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, नलिन सोरेन सबसे बात की लेकिन पार्टी के कुछ लोगों ने कहा कि कल्पना सोरेन से मिल लीजिए. लोबिन ने कहा कि मैं कल्पना सोरेन से क्यों मिलूं, वह पार्टी में क्या है?
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि दुर्गा सोरेन के नहीं रहने पर जब शिबू सोरेन की विरासत हेमंत सोरेन को मिली तो ऐसे में जब आज हेमंत सोरेन जेल में हैं तो फिर उस हिसाब बसंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि सीता सोरेन परिवार की बड़ी बहू थीं, उनका भी हक था ऐसे में उन्हें समझा कर साथ क्यों नहीं रखा गया?
मैं बागी नहीं, जिन लोगों ने पूर्व में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई- लोबिन
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैं बागी नहीं हूं, बागी तो झामुमो है जो जनता के विश्वास के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा झामुमो, शिबू सोरेन की नीतियों पर चलने का काम किया. जिन लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई, उन्होंने माटी से गद्दारी की है.
विजय हांसदा तीसरे स्थान पर रहेंगे- लोबिन
झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राजमहल से उनकी जीत तय है. विजय हांसदा तीसरे नंबर पर और भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी दूसरे नम्बर पर रहेंगे.
आपको बता दें कि लोबिन के ताल ठोकने से राजमहल की राजनीति गरमा गई है. झामुमो ने विजय हांसदा को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा ने ताला मरांडी को मैदान में उतारा है. एसटी के लिए रिजर्व इस सीट पर लंबे समय से झामुमो का दबदबा रहा है. लेकिन लोबिन की इंट्री से चुनावी खेल के दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-