लखनऊ: राज्यसभा चुनाव-2024 में समाजवादी पार्टी में बड़ी फूट सामने आई है. मंगलवार सुबह वोटिंग शुरू होते ही सपा के बागी सामने आने लगे. यहां तक कि सपा के चीफ व्हिप अधिकारी मनोज पाण्डेय ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर क्रॉस वोटिंग की.
सपा में बगावत की बात उजागर होने के बाद अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि BJP चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. किसी की अंतरआत्मा के बारे में मुझे नहीं पता, जो डर गए, वो उधर चले गए.
पैकेज के लालच ने विधायकों को बनाया बागी: जिन विधायकों ने पैकेज के दम पर भाजपा को वोट दिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी विधायकों का यह मानना है कि जो लोग भाजपा के खिलाफ वोट देने का साहस नहीं उठा पाए और वही लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं. पैकेज के लालच में इन विधायकों ने पाला बदला है.
मनोज कद्दावर नेता नहीं थे, इसलिए चले गए: ऐसे लोगों का सपा में कोई काम नहीं है. जनता लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में इन धोखेबाजों को सबक सिखाएगी. मनोज पाण्डेय के लिए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें सपा के एक कद्दावर नेता लग रहे थे. इसके चलते ही उनको बड़ी जिम्मेदारियां दी गई थीं, लेकिन वे कद्दावर नेता निकले नहीं.
अखिलेश की चेतावनी, बागी नेताओं पर कार्रवाई जरूर होगी: पार्टी के हमारे सभी साथियों का अब यही मानना है कि ऐसे लोगों की सपा में कोई जरूरत नहीं है. इन सबके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. पल्लवी पटेल के लिए अखिलेश यादव ने कहा कि हर एक में साहस नहीं होता है कि वह सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाए, सरकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए साहस चाहिए.
अखिलेश ने पल्लवी पटेल के लिए कही बड़ी बात: अब पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की अंतरआत्मा के बारे में तो मैं जानता नहीं हूं. सपा के जो लोग भाजपा में गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने का साहस नहीं रहा होगा. जनता सब देख रही है. ये क्या मुंह लेकर जनता के सामने जाएंगे. गिनती वाले चुनाव में तो जीत सकते हैं लेकिन जनता वाले चुनाव में भाजपा नहीं जीत सकती.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट: हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी. ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. अब सब कुछ साफ है, यही तीसरी सीट की जीत है.