जयपुर. विश्व साक्षरता दिवस से पहले इस बार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रीड ए थॉन का आयोजन किया जाएगा. ताकि छात्रों में पढ़ने की रुचि और आदत विकसित हो सके. शिक्षा विभाग की ओर से 3 सितंबर को ये रीडिंग कैंपेन शुरू किया जा रहा है. जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षक और अभिभावकों को जुड़ने का भी आह्वान किया गया है.
छात्रों में पढ़ने के प्रति अभिरूचि और पठन कौशल के विकास में सहयोग के लिए सितम्बर महीने से रीडिंग कैम्पेन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. रीडिंग कैंपेन की पूर्व तैयारी और कैंपेन के बारे में जागरूकता के लिए 3 सितंबर को शिक्षा विभाग और रूम टू रीड के सहयोग से रीड ए थॉन का आयोजन किया जाएगा. इस गतिविधि के लिए राज्य परियोजना निदेशक और आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए क्रियान्विति के संबंध में निर्देश दिए हैं.
रीडिंग कैंपेन : अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की ओर से निपुण भारत मिशन में बुनियादी साक्षरता का कौशल विकसित करने के मुहीम में जुटा है. इस क्रम में छोटी कक्षाओं में ही पढ़ने में रुचि और पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद और शिक्षा विभाग की ओर से एक महाअभियान की शुरुआत की जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में ये अभियान शुरू किया जाएगा. इसकी पूर्व तैयारी के लिए मंगलवार 3 सितंबर को रीड ए थॉन का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों से हिस्सा लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल में उपलब्ध पठन सामग्री को पढ़ने की आदत डालने के लिए एक कैंपेन के रूप में इस पहल से जुड़ें. 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से पहले पढ़ाई को लेकर ये महा अभियान शुरू होगा. जिसमें सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने बताया कि विद्यालय में सुबह 11:00 से 11:30 तक जो भी पठन सामग्री उपलब्ध है, उसका उपयोग करते हुए छात्रों में पढ़ने की आदत डालने के लिए पढ़ने की इस मुहीम से जुड़ें.