ETV Bharat / state

CM केजरीवाल की जमानत पर AAP नेताओं की प्रतिक्रिया कहा- ये सत्य और न्याय की जीत - Reaction on Arvind Kejriwal bail

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सत्य और न्याय की जीत है.

CM केजरीवाल की जमानत पर AAP नेताओं की प्रतिक्रिया
CM केजरीवाल की जमानत पर AAP नेताओं की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है. शराब घोटाले मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार, केजरीवाल को एक लाख रुपये के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दी है. सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ''झूठ फरेब और फर्जी तथ्यों के आधार पर बनाए गए मामले में न्याय की जीत हुई. केजरीवाल को मिलने वाली जमानत से देश की न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास मजबूत होगा. ये फैसला भाजपा के झूठ पर जोरदार तमाचा है. आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता में खुशी की लहर है.''

राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने एक्स पर लिखा'' सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. ये न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है. अरविंद केजरीवाल जी को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद.''

सीएम केजरीवाल के जमानत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ''अदालत पर भरोसा है. केज़रीवाल जी को जमानत. सत्य की जीत.

सीएम केजरीवाल के जमानत पर आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप पाठक ने कहा " जाको राखे साइयाँ, मारि न सके कोय. बाल न बाँका करि सके, जो जग बैरी होय."

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ''PMLA के मामलों में किसी भी तरह की राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक इंतज़ार करना पूरी न्याय व्यवस्था का दम घोट रहा था. निचली अदालतें भी समय पर न्याय दें, यह बहुत ज़रूरी था. हर मामला सुप्रीम कोर्ट जाये, ये सुप्रीम कोर्ट का बोझ बेवजह बढ़ा रहा था.''

वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल को जमानत इसलिए नहीं मिली कि उनके खिलाफ सबूत नहीं थे. अब आम आदमी पार्टी यह भी नहीं कर सकती कि बायस्ड है. अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट थे. उनके खिलाफ सबूत भी हैं और उनको सजा मिलना तय है. वह एक बार फिर से जेल जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत मिल गई है. शराब घोटाले मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार, केजरीवाल को एक लाख रुपये के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दी है. सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ''झूठ फरेब और फर्जी तथ्यों के आधार पर बनाए गए मामले में न्याय की जीत हुई. केजरीवाल को मिलने वाली जमानत से देश की न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास मजबूत होगा. ये फैसला भाजपा के झूठ पर जोरदार तमाचा है. आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता में खुशी की लहर है.''

राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने एक्स पर लिखा'' सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. ये न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है. अरविंद केजरीवाल जी को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद.''

सीएम केजरीवाल के जमानत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ''अदालत पर भरोसा है. केज़रीवाल जी को जमानत. सत्य की जीत.

सीएम केजरीवाल के जमानत पर आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप पाठक ने कहा " जाको राखे साइयाँ, मारि न सके कोय. बाल न बाँका करि सके, जो जग बैरी होय."

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ''PMLA के मामलों में किसी भी तरह की राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक इंतज़ार करना पूरी न्याय व्यवस्था का दम घोट रहा था. निचली अदालतें भी समय पर न्याय दें, यह बहुत ज़रूरी था. हर मामला सुप्रीम कोर्ट जाये, ये सुप्रीम कोर्ट का बोझ बेवजह बढ़ा रहा था.''

वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल को जमानत इसलिए नहीं मिली कि उनके खिलाफ सबूत नहीं थे. अब आम आदमी पार्टी यह भी नहीं कर सकती कि बायस्ड है. अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट थे. उनके खिलाफ सबूत भी हैं और उनको सजा मिलना तय है. वह एक बार फिर से जेल जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.