ETV Bharat / state

डीग में मजदूर पिता की बेटी ने किया संभाग टॉप, लेक सिटी में भी बेटियों का बजा डंका - RBSE 12th Result 2024

RBSE 12th Result 2024, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी का सोमवार को रिजल्ट जारी हुआ. इसमें डीग के मजदूर पिता की लाडो प्रीति मीणा ने 12वीं साइंस में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संभाग टॉप किया. वहीं, लेक सिटी उदयपुर की छात्रा निशा पटेल ने साइंस में 97.60 प्रतिशत और छात्रा हीनल जैन ने (साइंस) 98.40 फीसदी अंक हासिल किया.

RBSE 12th Result 2024
12वीं में बजा बेटियों का डंका (ETV BHARAT RAJASTHAN)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 6:05 PM IST

संभाग टॉपर प्रीति मीणा (ETV BHARAT DEEG)

डीग. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ. इस बार डीग की बेटी ने इतिहास रचने का काम किया. जिले के श्यौपरा ग्राम निवासी प्रीति मीणा ने 12वीं साइंस में कुल 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे संभाग में टॉप किया है. वहीं, अपनी इस उपलब्धि पर संभाग टॉपर प्रीति मीणा ने कहा कि वो रोजाना स्कूल के बाद छह से 8 घंटे घर पर पढ़ाई किया करती थीं. परिणाम स्वरूप उन्हें यह अंक हासिल हुए, जो उनके और परिजनों के लिए बहुत ही खुशी की बात है. संभाग टॉपर प्रीति के पिता राधा शरण मजदूरी का काम करते हैं. इसके इतर लेक सिटी उदयपुर में भी 12वीं के परिणाम में बेटियों जलवा कायम रहा. यहां छात्रा निशा पटेल ने साइंस में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो छात्रा हीनल जैन ने साइंस में 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

बेटी की सफलता पर मजदूर पिता ने कही ये बात : अपनी बेटी प्रीति की इस सफलता पर राधा शरण ने कहा कि शुरुआत से ही उनकी बेटी की पढ़ाई में रुचि रही है. उसने 10वीं में भी 93.83 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इधर, परीक्षा फल आने के बाद पिता ने अपनी बेटी का मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाई. प्रीति की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होता है. वो आज सभी से यही कहना चाहती हैं कि यदि किसी को पढ़ाई करनी है तो वो पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करे, ताकि भविष्य में स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त कर सके.

इसे भी पढ़ें - RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित - RBSE 12th Board Result

शिक्षकों ने साफा बांध छात्रा का किया स्वागत : ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य सुचित्रा सिंह ने कहा कि प्रीति एक मेहनती छात्रा है. उसके अंदर पढ़ाई को लेकर जुनून था. भले ही उसके पिता मजदूरी करते हैं, बावजूद इसके उन्होंने कभी प्रीति को कोई कमी नहीं होनी दी. वहीं, प्रीति के दो बहन और एक भाई है. छोटा भाई गोलू राम मीणा कक्षा 8वीं में पढ़ता है तो गौरव कक्षा चौथी का छात्र है. इधर, छात्रा की इस उपलब्धि के बाद ब्लू वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक प्रीति के घर पहुंचे और साफा बांधकर उसका स्वागत किए.

उदयपुर स्कूल टॉपर (ETV BHARAT UDAIPUR)

लेक सिटी में बेटियों का बजा डंका : वहीं, लेक सिटी उदयपुर के छात्र-छात्राओं ने भी इस बार 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. कई छात्र-छात्राओं ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बेहतर अंक प्राप्त किए हैं. जिले के वर्धमान शिक्षण संस्थान की छात्रा निशा पटेल ने साइंस में 97.60 अंक प्राप्त किए हैं. निशा ने मैथ में 100 में से 100 अंक हासिल किए. साथ ही शहर के गुरुनानक पब्लिक स्कूल की छात्रा हीनल जैन ने 12वीं साइंस में 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. छात्रा ने अंग्रेजी, केमेस्ट्री और हिंदी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए. छात्रा हीनल जैन ने बताया कि सामान्य दिनों में वो 3 से 4 घंटे पढ़ाई किया करती थी तो वहीं, परीक्षा के दौरान 9 से 10 घंटे पढ़ा करती थी. हीनल बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बनना चाहती है. इससे पूर्व 10वीं में उसे 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. हीनल के पिता वेजयंत जैन एक किराना की दुकान चलाते हैं.

संभाग टॉपर प्रीति मीणा (ETV BHARAT DEEG)

डीग. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ. इस बार डीग की बेटी ने इतिहास रचने का काम किया. जिले के श्यौपरा ग्राम निवासी प्रीति मीणा ने 12वीं साइंस में कुल 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे संभाग में टॉप किया है. वहीं, अपनी इस उपलब्धि पर संभाग टॉपर प्रीति मीणा ने कहा कि वो रोजाना स्कूल के बाद छह से 8 घंटे घर पर पढ़ाई किया करती थीं. परिणाम स्वरूप उन्हें यह अंक हासिल हुए, जो उनके और परिजनों के लिए बहुत ही खुशी की बात है. संभाग टॉपर प्रीति के पिता राधा शरण मजदूरी का काम करते हैं. इसके इतर लेक सिटी उदयपुर में भी 12वीं के परिणाम में बेटियों जलवा कायम रहा. यहां छात्रा निशा पटेल ने साइंस में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो छात्रा हीनल जैन ने साइंस में 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

बेटी की सफलता पर मजदूर पिता ने कही ये बात : अपनी बेटी प्रीति की इस सफलता पर राधा शरण ने कहा कि शुरुआत से ही उनकी बेटी की पढ़ाई में रुचि रही है. उसने 10वीं में भी 93.83 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इधर, परीक्षा फल आने के बाद पिता ने अपनी बेटी का मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाई. प्रीति की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होता है. वो आज सभी से यही कहना चाहती हैं कि यदि किसी को पढ़ाई करनी है तो वो पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करे, ताकि भविष्य में स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त कर सके.

इसे भी पढ़ें - RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित - RBSE 12th Board Result

शिक्षकों ने साफा बांध छात्रा का किया स्वागत : ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य सुचित्रा सिंह ने कहा कि प्रीति एक मेहनती छात्रा है. उसके अंदर पढ़ाई को लेकर जुनून था. भले ही उसके पिता मजदूरी करते हैं, बावजूद इसके उन्होंने कभी प्रीति को कोई कमी नहीं होनी दी. वहीं, प्रीति के दो बहन और एक भाई है. छोटा भाई गोलू राम मीणा कक्षा 8वीं में पढ़ता है तो गौरव कक्षा चौथी का छात्र है. इधर, छात्रा की इस उपलब्धि के बाद ब्लू वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक प्रीति के घर पहुंचे और साफा बांधकर उसका स्वागत किए.

उदयपुर स्कूल टॉपर (ETV BHARAT UDAIPUR)

लेक सिटी में बेटियों का बजा डंका : वहीं, लेक सिटी उदयपुर के छात्र-छात्राओं ने भी इस बार 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. कई छात्र-छात्राओं ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बेहतर अंक प्राप्त किए हैं. जिले के वर्धमान शिक्षण संस्थान की छात्रा निशा पटेल ने साइंस में 97.60 अंक प्राप्त किए हैं. निशा ने मैथ में 100 में से 100 अंक हासिल किए. साथ ही शहर के गुरुनानक पब्लिक स्कूल की छात्रा हीनल जैन ने 12वीं साइंस में 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. छात्रा ने अंग्रेजी, केमेस्ट्री और हिंदी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए. छात्रा हीनल जैन ने बताया कि सामान्य दिनों में वो 3 से 4 घंटे पढ़ाई किया करती थी तो वहीं, परीक्षा के दौरान 9 से 10 घंटे पढ़ा करती थी. हीनल बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बनना चाहती है. इससे पूर्व 10वीं में उसे 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. हीनल के पिता वेजयंत जैन एक किराना की दुकान चलाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.