ETV Bharat / state

दोस्त की याद में दोस्तों ने समर्पित कर दी गरीबों के लिए जिंदगी, रोटी बैंक बना बेसहारों का सहारा - Ravi Roti Bank in Haldwani - RAVI ROTI BANK IN HALDWANI

Haldwani Ravi Roti Bank हल्द्वानी में दोस्त को जिंदा रखने लिए कुछ युवाओं ने उसके नाम पर रोटी बैंक बनाया है. जिससे गरीब और असहाय लोगों को खाना मुहैया कराया जाता है. उनकी इस मुहिम को लोगों द्वारा काफी सराहना मिल रही है.

Haldwani Ravi Roti Bank
हल्द्वानी रवि रोटी बैंक (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 2:32 PM IST

हल्द्वानी में रोटी बैंक बना बेसहारों का सहारा (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: आपने दोस्त तो बहुत देखे होंगे और दोस्ती की कहानी भी बहुत सुनी होगी. लेकिन हल्द्वानी में कुछ ऐसे दोस्त हैं जो दुनिया से अलविदा कह चुके अपने दोस्त के नाम को जिंदा रखने के लिए उसके नाम पर रोटी बैंक खोल दिया. जहां आज रवि रोटी बैंक के माध्यम से गरीबों की सेवा देकर अपने दोस्त को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

हल्द्वानी का रवि रोटी बैंक पिछले सात सालों से गरीब और सहाय और मजबूर लोगों की सेवा कर रहा है. यही नहीं रवि रोटी बैंक भूखों का खाना दे रहा है तो वहीं बीमार लोगों को इलाज उपलब्ध करा रहा है. तरुण सक्सेना, रवि यादव (पूर्व छात्रसंघ उपसचिव), संजय और तुषार ने सात साल पहले रोटी बैंक की स्थापना की थी. अक्टूबर 2018 में संस्था का पंजीकरण भी करा लिया.शुरुआत में शादी या किसी अन्य समारोह में बचे साफ खाने को लेकर ये युवा बस स्टेशन या शहर की अन्य व्यस्त जगहों पर लेकर पहुंचते थे और जरूरतमंदों को खाना देते थे. रवि रोटी बैंक के संचालक तरुण सक्सेना ने बताया एक बार एक बेसहारा बुजुर्ग ने उनसे कहा कि आज वो उनका खाना नहीं लेगा.

वजह पूछने पर बुजुर्ग ने कहा कि एक दिन तो बढ़ियां खाना खिला देते हो, लेकिन फिर दो-तीन दिन आते नहीं.इसके बाद उसी समय तीनों दोस्तों ने तय कर लिया कि खुद का किचन तैयार करेंगे. क्योंकि रोज-रोज तो किसी समारोह से खाना नहीं मिल पाता, इसके बाद किराए की जगह लेकर खाना तैयार कर जगह-जगह जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने लगे. मगर 26 अगस्त 2020 को एक दुखद हादसे ने युवाओं की इस टोली को सदमे में डाल दिया. कोरोना के उस दौर में गरीबों को खाना बांटकर लौट रहे टीम लीडर रवि यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद ही तरुण और साथियों ने संस्था का नाम बदलकर रवि रोटी बैंक कर दिया, ताकि जरूरत के वक्त हर व्यक्ति की जुबां पर उनके साथी का नाम आए और अपने दोस्त रवि को सच्ची श्रद्धांजलि दे सके.

रवि रोटी की इस उपलब्धि को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी ने बाजार में स्थित डीके पार्क में संस्था को किचन के लिए जगह भी दे दी. अब यहीं पर भोजन बनाया जाता है और वहीं से पूरे शहर में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंच जाता है. संस्था के संचालक तरुण सक्सेना ने बताया कि सुबह के समय डीके पार्क में एक रुपये में चाय और दोपहर और शाम को पांच रुपये में भोजन दिया जाता है.अगर किसी के पास इतने पैसे भी नहीं है तो निशुल्क भोजन दिया जाता है. इसके अलावा रात को बस स्टेशन, कालाढूंगी तिराहे और मुखानी चौराहे के आसपास मौजूद बेसहारा लोगों तक निशुल्क भोजन रोजाना पहुंच जाता है.

इसके अलावा रवि रोटी बैंक अन्य सामाजिक कार्य से भी जुड़ी हुई है. जहां रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को खून देने का काम भी करती है. वहीं पवित्र तन अभियान के जरिये सड़क किनारे मानसिक रूप से परेशान लोगों का हाल बदला जाता है और गरीबों को वस्त्र भी उपलब्ध कराए जाते हैं. हल्द्वानी में रवि रोटी बैंक एक पहचान बन चुका है. गरीबों और बेसहारों का पेट भरना दुनिया का सबसे नेक काम होता है और हल्द्वानी शहर में रवि रोटी बैंक इस काम को बखूबी कर रहा है.

पढ़ें-गरीबों की मदद के लिए आगे आया ऋषिकेश रोटरी क्लब, स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बांटी मुफ्त दवाएं

हल्द्वानी में रोटी बैंक बना बेसहारों का सहारा (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: आपने दोस्त तो बहुत देखे होंगे और दोस्ती की कहानी भी बहुत सुनी होगी. लेकिन हल्द्वानी में कुछ ऐसे दोस्त हैं जो दुनिया से अलविदा कह चुके अपने दोस्त के नाम को जिंदा रखने के लिए उसके नाम पर रोटी बैंक खोल दिया. जहां आज रवि रोटी बैंक के माध्यम से गरीबों की सेवा देकर अपने दोस्त को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

हल्द्वानी का रवि रोटी बैंक पिछले सात सालों से गरीब और सहाय और मजबूर लोगों की सेवा कर रहा है. यही नहीं रवि रोटी बैंक भूखों का खाना दे रहा है तो वहीं बीमार लोगों को इलाज उपलब्ध करा रहा है. तरुण सक्सेना, रवि यादव (पूर्व छात्रसंघ उपसचिव), संजय और तुषार ने सात साल पहले रोटी बैंक की स्थापना की थी. अक्टूबर 2018 में संस्था का पंजीकरण भी करा लिया.शुरुआत में शादी या किसी अन्य समारोह में बचे साफ खाने को लेकर ये युवा बस स्टेशन या शहर की अन्य व्यस्त जगहों पर लेकर पहुंचते थे और जरूरतमंदों को खाना देते थे. रवि रोटी बैंक के संचालक तरुण सक्सेना ने बताया एक बार एक बेसहारा बुजुर्ग ने उनसे कहा कि आज वो उनका खाना नहीं लेगा.

वजह पूछने पर बुजुर्ग ने कहा कि एक दिन तो बढ़ियां खाना खिला देते हो, लेकिन फिर दो-तीन दिन आते नहीं.इसके बाद उसी समय तीनों दोस्तों ने तय कर लिया कि खुद का किचन तैयार करेंगे. क्योंकि रोज-रोज तो किसी समारोह से खाना नहीं मिल पाता, इसके बाद किराए की जगह लेकर खाना तैयार कर जगह-जगह जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने लगे. मगर 26 अगस्त 2020 को एक दुखद हादसे ने युवाओं की इस टोली को सदमे में डाल दिया. कोरोना के उस दौर में गरीबों को खाना बांटकर लौट रहे टीम लीडर रवि यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद ही तरुण और साथियों ने संस्था का नाम बदलकर रवि रोटी बैंक कर दिया, ताकि जरूरत के वक्त हर व्यक्ति की जुबां पर उनके साथी का नाम आए और अपने दोस्त रवि को सच्ची श्रद्धांजलि दे सके.

रवि रोटी की इस उपलब्धि को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी ने बाजार में स्थित डीके पार्क में संस्था को किचन के लिए जगह भी दे दी. अब यहीं पर भोजन बनाया जाता है और वहीं से पूरे शहर में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंच जाता है. संस्था के संचालक तरुण सक्सेना ने बताया कि सुबह के समय डीके पार्क में एक रुपये में चाय और दोपहर और शाम को पांच रुपये में भोजन दिया जाता है.अगर किसी के पास इतने पैसे भी नहीं है तो निशुल्क भोजन दिया जाता है. इसके अलावा रात को बस स्टेशन, कालाढूंगी तिराहे और मुखानी चौराहे के आसपास मौजूद बेसहारा लोगों तक निशुल्क भोजन रोजाना पहुंच जाता है.

इसके अलावा रवि रोटी बैंक अन्य सामाजिक कार्य से भी जुड़ी हुई है. जहां रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को खून देने का काम भी करती है. वहीं पवित्र तन अभियान के जरिये सड़क किनारे मानसिक रूप से परेशान लोगों का हाल बदला जाता है और गरीबों को वस्त्र भी उपलब्ध कराए जाते हैं. हल्द्वानी में रवि रोटी बैंक एक पहचान बन चुका है. गरीबों और बेसहारों का पेट भरना दुनिया का सबसे नेक काम होता है और हल्द्वानी शहर में रवि रोटी बैंक इस काम को बखूबी कर रहा है.

पढ़ें-गरीबों की मदद के लिए आगे आया ऋषिकेश रोटरी क्लब, स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बांटी मुफ्त दवाएं

Last Updated : Jun 28, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.