ETV Bharat / state

ETV BHARAT AMRIT : रवि प्रदोष आज , भगवान शिव की आराधना से होते हैं सब बिगड़े काम सफल - Pradosh Vrat - PRADOSH VRAT

हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान शिव की आराधना के लिए सावन मास और सोमवार के साथ ही तिथि के रूप में प्रदोष का महत्व बताया गया है. हर महीने में दो बार त्रयोदशी तिथि आती है और इन तिथियां को प्रदोष कहा जाता है. जिस वार को प्रदोष तिथि होती है उसे वार के नाम के साथ ही प्रदोष व्रत होता है.

ETV BHARAT AMRIT
ETV BHARAT AMRIT
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 7:56 AM IST

बीकानेर. सनातन धर्म में भगवान शिव को देवाधिदेव कहा जाता है भगवान शिव की विशेष कृपा के लिए सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा होती है. इसके अलावा साप्ताहिक दिन में सोमवार और तिथि में प्रदोष व्रत का महत्व शिवपुराण में बताया गया है. शिवपुराण में प्रदोष व्रत की महिमा बताई गई है.

रवि प्रदोष का महत्व : भगवान शिव की पूजा के लिए प्रदोष व्रत का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. प्रदोष व्रत रविवार को होने से इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह का प्रभाव कमजोर है या खराब प्रभाव है तो उसको रवि प्रदोष व्रत अवश्य ही करना चाहिए. जिस कारण उसे भगवान सूर्य का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. भगवान शिव भगवान शिव चंद्रमा को अपने सिर पर धारण करते हैं. इसलिए किसी भी प्रदोष व्रत को करने से भगवान चंद्र देव का आशीर्वाद स्वत: ही प्राप्त हो जाता है. प्रदोष व्रत का नियम पूर्वक पालन करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. नवग्रहों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में धन धान्य मान सम्मान की भी प्राप्ति होती है.

पढ़ें: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि, कर्मकांड और नृत्य के लिए है अच्छी - 21 April Pradosh Vrat

नियम का करें पालन : प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करने का महत्व है. इस दिन सुबह उठकर स्नान करें, उसके बाद पूजा घर में दीपक जलाएं और हाथ में अक्षत लेकर प्रदोष व्रत का संकल्प लें. उसके बाद शिव मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना, जलाभिषेक अथवा रुद्राभिषेक और आरती करें. व्रत का पालन करते हुए लगातार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. भगवान शिव को भांग,बेलपत्र, धतूरा, नैवेद्य अर्पित करना चाहिए.

बीकानेर. सनातन धर्म में भगवान शिव को देवाधिदेव कहा जाता है भगवान शिव की विशेष कृपा के लिए सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा होती है. इसके अलावा साप्ताहिक दिन में सोमवार और तिथि में प्रदोष व्रत का महत्व शिवपुराण में बताया गया है. शिवपुराण में प्रदोष व्रत की महिमा बताई गई है.

रवि प्रदोष का महत्व : भगवान शिव की पूजा के लिए प्रदोष व्रत का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. प्रदोष व्रत रविवार को होने से इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है. रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह का प्रभाव कमजोर है या खराब प्रभाव है तो उसको रवि प्रदोष व्रत अवश्य ही करना चाहिए. जिस कारण उसे भगवान सूर्य का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. भगवान शिव भगवान शिव चंद्रमा को अपने सिर पर धारण करते हैं. इसलिए किसी भी प्रदोष व्रत को करने से भगवान चंद्र देव का आशीर्वाद स्वत: ही प्राप्त हो जाता है. प्रदोष व्रत का नियम पूर्वक पालन करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. नवग्रहों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में धन धान्य मान सम्मान की भी प्राप्ति होती है.

पढ़ें: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि, कर्मकांड और नृत्य के लिए है अच्छी - 21 April Pradosh Vrat

नियम का करें पालन : प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करने का महत्व है. इस दिन सुबह उठकर स्नान करें, उसके बाद पूजा घर में दीपक जलाएं और हाथ में अक्षत लेकर प्रदोष व्रत का संकल्प लें. उसके बाद शिव मंदिर में जाकर भगवान की पूजा अर्चना, जलाभिषेक अथवा रुद्राभिषेक और आरती करें. व्रत का पालन करते हुए लगातार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. भगवान शिव को भांग,बेलपत्र, धतूरा, नैवेद्य अर्पित करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.