ETV Bharat / state

रतलाम में होटल के कमरे में पत्नी की हत्या, होटल संचालक ने क्यों मिटाए खून से सनी चादर के सबूत - Ratlam Wife murdered hotel - RATLAM WIFE MURDERED HOTEL

रतलाम के स्टेशन रोड स्थित अशोका होटल में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने होटल के कमरे में हुई महिला की हत्या के सबूत मिटाने का प्रयास किया था.

Ratlam Wife murdered hotel
रतलाम के होटल के कमरे में पत्नी की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 2:02 PM IST

रतलाम। बीते दिनों नागदा के रहने वाले पति-पत्नी अशोका होटल में आकर रुके थे. जहां दोनों के बीच देर रात विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी पति ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी आनंद भाटी गंभीर रूप से घायल गीता को अस्पताल ले जाने का कहकर होटल से निकला था. इसके बाद होटल संचालक हरीश पाहुजा ने अपने कर्मचारियों से कमरा साफ करवा कर खून से सनी चादर भी धुलवा दी.

एंबुलेंस में पत्नी का शव छोड़कर भागा आरोपी

दरअसल, मामला अज्ञात महिला का शव एंबुलेंस में छोड़कर भाग जाने का है. जो बाद में हत्या का निकला. 23 मई की रात एंबुलेंस चालक निलेश ने सालाखेड़ी चौकी पर पहुंचकर सूचना दी की आनंद भाटी नाम का व्यक्ति भोपाल से एंबुलेंस बुक कर अपनी पत्नी के शव को रतलाम लेकर आया था. जहां से वह फरार हो गया. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मृतका गीताबाई के शव को मेडिकल कॉलेज में रखवा कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की तो मामला हत्या का निकला.

ALSO READ :

कर्ज बढ़ा तो खुद को मृत दिखाने के लिए अपने कपड़े पहनाकर मजदूर का मर्डर कर शव जलाया

महिला का शव एंबुलेंस में छोड़कर भागने वाला शख्स गिरफ्तार, पति ही निकला आरोपी, जाने क्या है मामला

झगड़ा के बाद पत्नी की हत्या

आरोपी आनंद भाटी अपनी पत्नी गीता के साथ स्टेशन रोड के अशोका होटल में रुका था. जहां गीताबाई और आनंद का झगड़ा हो गया. पत्नी सिर में गंभीर चोट आने से वह घायल हो गई. आरोपी आनंद भाटी द्वारा पत्नी को बाथरूम में पैर फिसलने से सिर में चोट लगना बताकर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर एडमिट करवाया, जहां से घायल गीता बाई को इंदौर व इंदौर से भोपाल रेफर किया गया था. भोपाल में गीता बाई की मृत्यु हो जाने आनंद एंबुलेंस से शव लेकर रतलाम आया तथा रतलाम में शव छोड़कर भाग गया. पुलिस द्वारा होटल अशोका रतलाम के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर घटना की पुष्टि हुई. जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि कमरे में खून के निशान और खून से सनी चादर को धोया गया था. पुलिस ने होटल संचालक हरीश पाहुजा को गिरफ्तार किया.

रतलाम। बीते दिनों नागदा के रहने वाले पति-पत्नी अशोका होटल में आकर रुके थे. जहां दोनों के बीच देर रात विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी पति ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी आनंद भाटी गंभीर रूप से घायल गीता को अस्पताल ले जाने का कहकर होटल से निकला था. इसके बाद होटल संचालक हरीश पाहुजा ने अपने कर्मचारियों से कमरा साफ करवा कर खून से सनी चादर भी धुलवा दी.

एंबुलेंस में पत्नी का शव छोड़कर भागा आरोपी

दरअसल, मामला अज्ञात महिला का शव एंबुलेंस में छोड़कर भाग जाने का है. जो बाद में हत्या का निकला. 23 मई की रात एंबुलेंस चालक निलेश ने सालाखेड़ी चौकी पर पहुंचकर सूचना दी की आनंद भाटी नाम का व्यक्ति भोपाल से एंबुलेंस बुक कर अपनी पत्नी के शव को रतलाम लेकर आया था. जहां से वह फरार हो गया. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मृतका गीताबाई के शव को मेडिकल कॉलेज में रखवा कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की तो मामला हत्या का निकला.

ALSO READ :

कर्ज बढ़ा तो खुद को मृत दिखाने के लिए अपने कपड़े पहनाकर मजदूर का मर्डर कर शव जलाया

महिला का शव एंबुलेंस में छोड़कर भागने वाला शख्स गिरफ्तार, पति ही निकला आरोपी, जाने क्या है मामला

झगड़ा के बाद पत्नी की हत्या

आरोपी आनंद भाटी अपनी पत्नी गीता के साथ स्टेशन रोड के अशोका होटल में रुका था. जहां गीताबाई और आनंद का झगड़ा हो गया. पत्नी सिर में गंभीर चोट आने से वह घायल हो गई. आरोपी आनंद भाटी द्वारा पत्नी को बाथरूम में पैर फिसलने से सिर में चोट लगना बताकर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर एडमिट करवाया, जहां से घायल गीता बाई को इंदौर व इंदौर से भोपाल रेफर किया गया था. भोपाल में गीता बाई की मृत्यु हो जाने आनंद एंबुलेंस से शव लेकर रतलाम आया तथा रतलाम में शव छोड़कर भाग गया. पुलिस द्वारा होटल अशोका रतलाम के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर घटना की पुष्टि हुई. जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि कमरे में खून के निशान और खून से सनी चादर को धोया गया था. पुलिस ने होटल संचालक हरीश पाहुजा को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.