ETV Bharat / state

रतलाम में धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश - Ratlam Religion Conversion - RATLAM RELIGION CONVERSION

रतलाम में उपचार के बहाने लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. वहीं, हिंदू संगठन के शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

RATLAM RELIGION CONVERSION
आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 9:39 PM IST

रतलाम: रतलाम के अमलीपाड़ा गांव में धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के एक मकान में जिसे चर्च बताया जा रहा है, प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था. वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि 'प्रार्थना के माध्यम से उनका उपचार किया जा रहा था.' वहीं, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप (ETV Bharat)

उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप

हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि गांव के खेत में बने एक बड़े हॉल में इलाज के नाम पर ग्रामीणों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बड़े हॉल को धर्म विशेष के तहत सजाया गया है. वहीं, संगठन ने शिकायत की है कि यहां 60 अधिक ग्रामीणों को लालच देकर किसी धर्म विशेष अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:

धर्मांतरण के लालच से दुकानदारों की उड़ी नींद, 20 लाख रुपये का मिला ऑफर

दमोह के सेंट जॉन्स स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, पिता से पूछा बाप होने का प्रमाण दो, एसपी से की शिकायत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रविवार दोपहर धर्मांतरण की सूचना हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत किया. डीडी नगर थाना टीआई रविंद्र डंडोतिया ने बताया कि "शिकायत के अनुसार व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रहा है." वहीं, इस मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस उस व्यक्ति की कॉल रिकॉर्डिंग की भी जांच कर रही है.'

रतलाम: रतलाम के अमलीपाड़ा गांव में धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के एक मकान में जिसे चर्च बताया जा रहा है, प्रार्थना सभा का आयोजन चल रहा था. वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि 'प्रार्थना के माध्यम से उनका उपचार किया जा रहा था.' वहीं, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप (ETV Bharat)

उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप

हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर उपचार के बहाने धर्मांतरण का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि गांव के खेत में बने एक बड़े हॉल में इलाज के नाम पर ग्रामीणों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बड़े हॉल को धर्म विशेष के तहत सजाया गया है. वहीं, संगठन ने शिकायत की है कि यहां 60 अधिक ग्रामीणों को लालच देकर किसी धर्म विशेष अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:

धर्मांतरण के लालच से दुकानदारों की उड़ी नींद, 20 लाख रुपये का मिला ऑफर

दमोह के सेंट जॉन्स स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, पिता से पूछा बाप होने का प्रमाण दो, एसपी से की शिकायत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रविवार दोपहर धर्मांतरण की सूचना हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत किया. डीडी नगर थाना टीआई रविंद्र डंडोतिया ने बताया कि "शिकायत के अनुसार व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रहा है." वहीं, इस मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस उस व्यक्ति की कॉल रिकॉर्डिंग की भी जांच कर रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.