ETV Bharat / state

रतलाम में किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो बना पुलिस को दी थी चुनौती - Ratlam Sudhakar Maratha Arrested - RATLAM SUDHAKAR MARATHA ARRESTED

रतलाम पुलिस ने किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसके 6 अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. आरोपी ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दी थी. इसके लोकेशन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दबोच लिया.

RATLAM SUDHAKAR MARATHA ARRESTED
किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:05 PM IST

रतलाम: रतलाम के होटल व्यापारी को अपहरण कर धमकाने के मामले में फरार आरोपी सुधाकर मराठा को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. 2 दिन पहले ही उसने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर रतलाम में एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात करते हुए पुलिस को चुनौती दी थी. पुलिस ने उसके 6 अन्य साथियों को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने सुधाकर मराठा को गिरफ्तार कर लिया (ETV Bharat)

किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी का आरोप

दरअसल, रतलाम में जितेंद्र राठौड़, बालाजी नाम से होटल चलाते हैं. होटल संचालक द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी सुधाकर राव मराठा, होटल संचालक द्वारा एक मामले में अपने साथी चंदू शिवानी और अन्य पर दर्ज केस को वापस लेने का दबाव बना रहा था. उसने जितेन्द्र राठौर को पिस्टल दिखाकर केस वापस नहीं लेने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा उसने 25 लाख रुपयों की मांग भी की थी. जितेन्द्र ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई थी.

फेसबुक पर वीडियो जारी कर पुलिस को दी थी चुनौती

सुधाकर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. कुछ दिनों पहले उसने फेसबुक पर एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उसने पुलिस को चुनौती देते हुए रतलाम के हाट चौकी क्षेत्र के एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. हालांकि पुलिस की जानकारी में वह उस कार्यक्रम में नहीं शामिल हुआ था. लगातार तलाश में लगी पुलिस को उसके लोकेशन की जानकारी मिलते ही दबोच लिया. पुलिस ने सुधाकर मराठा के 6 साथियों मनोज वर्मा, पाटिल, सुनील दुबे, रवि डफरिया, चंदू शिवानी और सन्नी शिवानी को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें:

सुधाकर मराठा गैंग के 6 गुर्गे धराए, अपहरण और धमकाने का आरोप, सरगना फरार

सीधी से सतना आया युवक किडनैप, पुलिस ने चंद घंटे में खोज निकाला, अपहरण की ये थी वजह

25 लाख रुपये मांगने का भी है आरोप

रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "तीन दिन पहले अपहरण कर फिरौती के नाम पर 25 लाख रुपये मांगने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इसमें 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसमें से 6 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी. सुधाकर मराठा बाकी था. अब उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

रतलाम: रतलाम के होटल व्यापारी को अपहरण कर धमकाने के मामले में फरार आरोपी सुधाकर मराठा को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. 2 दिन पहले ही उसने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर रतलाम में एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात करते हुए पुलिस को चुनौती दी थी. पुलिस ने उसके 6 अन्य साथियों को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने सुधाकर मराठा को गिरफ्तार कर लिया (ETV Bharat)

किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी का आरोप

दरअसल, रतलाम में जितेंद्र राठौड़, बालाजी नाम से होटल चलाते हैं. होटल संचालक द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी सुधाकर राव मराठा, होटल संचालक द्वारा एक मामले में अपने साथी चंदू शिवानी और अन्य पर दर्ज केस को वापस लेने का दबाव बना रहा था. उसने जितेन्द्र राठौर को पिस्टल दिखाकर केस वापस नहीं लेने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा उसने 25 लाख रुपयों की मांग भी की थी. जितेन्द्र ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई थी.

फेसबुक पर वीडियो जारी कर पुलिस को दी थी चुनौती

सुधाकर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. कुछ दिनों पहले उसने फेसबुक पर एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उसने पुलिस को चुनौती देते हुए रतलाम के हाट चौकी क्षेत्र के एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. हालांकि पुलिस की जानकारी में वह उस कार्यक्रम में नहीं शामिल हुआ था. लगातार तलाश में लगी पुलिस को उसके लोकेशन की जानकारी मिलते ही दबोच लिया. पुलिस ने सुधाकर मराठा के 6 साथियों मनोज वर्मा, पाटिल, सुनील दुबे, रवि डफरिया, चंदू शिवानी और सन्नी शिवानी को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें:

सुधाकर मराठा गैंग के 6 गुर्गे धराए, अपहरण और धमकाने का आरोप, सरगना फरार

सीधी से सतना आया युवक किडनैप, पुलिस ने चंद घंटे में खोज निकाला, अपहरण की ये थी वजह

25 लाख रुपये मांगने का भी है आरोप

रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "तीन दिन पहले अपहरण कर फिरौती के नाम पर 25 लाख रुपये मांगने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इसमें 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसमें से 6 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी. सुधाकर मराठा बाकी था. अब उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.