रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में सोमवार दोपहर के बाद आई आंधी और बारिश ने जिला निर्वाचन और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. तेज आंधी और तूफान में आर्ट एंड साइंस कॉलेज में स्ट्रांग रूम के बाहर बनाए गए अस्थाई मतदान सामग्री वितरण व जमा केंद्र के टेंट उखड़ गए. मतदान करवाकर रात में लौटे मतदान दल जब आर्ट एंड साइंस कॉलेज पहुंचे तो सब कुछ हवा से तहस नहस हो चुका था. इस वजह से मतदान कर्मी देर रात करीब 3 बजे तक सामग्री जमा करवाने में परेशान होते रहे.
तेज आंधी की वजह से उखड़ गए टेंट और तंबू
मौसम विभाग के तीन दिन बारिश और तेज आंधी चलने के अलर्ट के बावजूद खुले मैदान में ही सामग्री वितरण और जमा करने के लिए टेंट और तंबू लगाए गए थे. जिसका नतीजा यह हुआ कि सोमवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने प्रशासन की सारी व्यवस्था बिगाड़ दी. गौरतलब है कि रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में ही स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण व जमा और मतगणना केंद्र बनाया गया है. सामग्री वितरण व जमा करने के लिए खुले मैदान में टेंट लगाए गए थे. जहां कल दोपहर में अचानक से मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई. शाम होते-होते तेज आंधी की वजह से सारे टेंट और तंबू उखड़ गए.
ये भी पढ़ें: MP में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खरगोन में बंपर वोटिंग, मिनी मुंबई सबसे पीछे, अब 4 जून का इंतजार गर्मी पर लगा ब्रेक, 15 मई तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम, आंधी तूफान के साथ हो सकती है बारिश |
इसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन ने कॉलेज की बिल्डिंग के अंदर मतदान सामग्री और ईवीएम जमा करवाने की व्यवस्था की. जिसके लिए मतदानकर्मी देर रात तक परेशान होते रहे. बहरहाल मौसम विभाग के अलर्ट को नजर अंदाज कर जिला प्रशासन ने अस्थाई टेंट लगाकर बड़ी लापरवाही की है. गनीमत रही कि बारिश और आधी पहले ही आ गई अन्यथा मतदान सामग्री जमा करवाते समय यह स्थिति बनती तो सारी व्यवस्थाएं चौपट हो सकती थीं.