रतलाम: बीती रात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गोपनीय तरीके से शहर के औचक निरीक्षण पर निकले. बाइक पर हेलमेट पहनकर एसपी ने शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों, चेकिंग पॉइंट और ढाबों का भी निरीक्षण किया. लापरवाही मिलने पर एसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र प्रभारी और बीट प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. एसपी के द्वारा अचानक से किए गए औचक निरीक्षण से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है.
ढाबे पर चल रही थी शराब
दरअसल, शहर में बीती रात उस समय हलचल मच गई, जब रतलाम एसपी अमित कुमार पुलिस की सक्रियता परखने के लिए गोपनीय रूप से बाइक पर निकले. एसपी के इस कदम की भनक पुलिस अधिकारियों को तक नहीं लगी. पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन रोड, बाजना बस स्टैंड, सैलाना बस स्टैंड के अलावा औद्योगिक थाना क्षेत्र के ढाबों का निरीक्षण किया. औद्योगिक थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बने ढाबों में कई लोग शराब पीते मिले, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.
![Ratlam SP sudden inspection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-11-2024/sp-action_14112024100135_1411f_1731558695_211.jpg)
- सरकारी अस्पताल में कलेक्टर बने एंग्री यंग मैन, सिविल सर्जन और डॉक्टरों पर गिरी गाज
- नायक फिल्म की तर्ज पर फिर प्रभारी मंत्री का औचक निरीक्षण, अधिकारियों के उड़े होश
थाना प्रभारियों को जारी किया नोटिस
एसपी अमित कुमार ने बताया, '' शहर में निरीक्षण कर यह देखना है कि रात में पुलिस कितनी मुस्तैद रहती है. निरीक्षण के दौरान जहां भी पुलिस के कार्यों में कमी देखी गई है, वहां के थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके बाद इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. औचक निरीक्षण और अन्य गतिविधि आगे भी जारी रहेगी. ''