ETV Bharat / state

झोपड़ी वाले विधायक बुरे फंसे, डॉक्टर, कलेक्टर और अब करणी सेना के रडार पर, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग - KAMLESH DODIYAR ARRESTED

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक डोडियार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जानिए क्यों आए दोनों आमने-सामने

RAJPUT KARNI SENA RATLAM
शिवप्रताप सिंह (बाएं) और विधायक डोडियार (दाएं) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 10:15 AM IST

रतलाम: भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले एक साल में उनपर कई मामले दर्ज चुके हैं. वहीं हाल ही में वे डॉक्टर से विवाद, कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी करके बुरे फंसते जा रही हैं. वहीं अब डॉक्टर विवाद में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की भी एंट्री हो गई है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने वीडियो जारी कर स्थानीय प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार से विधायक कमलेश्वर डोडियार पर कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार का जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सीपीएस राठौर से विवाद हो गया था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें स्टेशन रोड थाना पुलिस में केस भी दर्ज किया गया था. आरोप है कि सैलाना सीट से विधायक डोडियार और जयस समर्थकों की ओर से इस मामले पर सोशल मीडिया में सवर्ण और राजपूत समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और मैसेज किए गए. अब इसी के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है. राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है.

विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी की मांग (ETV Bharat)

'डेडियार की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो'

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा, '' राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी करने और समाज में अराजकता फैलाने के मामले में विधायक डोडियार के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. साथ ही उसकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त की जानी चाहिए.'' वहीं, रतलाम में बुधवार को बिना अनुमति आंदोलन करने के लिए पहुंचे कमलेश्वर डोडियार को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कमलेश्वर डोडियार की बढ़ीं मुश्किलें

महा आंदोलन शुरू होने से पहले ही भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार कर लिया गया था. और अब झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. पहले डॉक्टर लॉबी, कर्मचारी वर्ग और जिला प्रशासन से विवाद के बाद अब राजपूत करणी सेना भी विधायक के विरोध में उतर आई है.

रतलाम: भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले एक साल में उनपर कई मामले दर्ज चुके हैं. वहीं हाल ही में वे डॉक्टर से विवाद, कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी करके बुरे फंसते जा रही हैं. वहीं अब डॉक्टर विवाद में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की भी एंट्री हो गई है. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने वीडियो जारी कर स्थानीय प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार से विधायक कमलेश्वर डोडियार पर कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार का जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सीपीएस राठौर से विवाद हो गया था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें स्टेशन रोड थाना पुलिस में केस भी दर्ज किया गया था. आरोप है कि सैलाना सीट से विधायक डोडियार और जयस समर्थकों की ओर से इस मामले पर सोशल मीडिया में सवर्ण और राजपूत समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और मैसेज किए गए. अब इसी के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है. राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की मांग की है.

विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी की मांग (ETV Bharat)

'डेडियार की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो'

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा, '' राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी करने और समाज में अराजकता फैलाने के मामले में विधायक डोडियार के खिलाफ केस दर्ज किया जाए. साथ ही उसकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त की जानी चाहिए.'' वहीं, रतलाम में बुधवार को बिना अनुमति आंदोलन करने के लिए पहुंचे कमलेश्वर डोडियार को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कमलेश्वर डोडियार की बढ़ीं मुश्किलें

महा आंदोलन शुरू होने से पहले ही भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार कर लिया गया था. और अब झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. पहले डॉक्टर लॉबी, कर्मचारी वर्ग और जिला प्रशासन से विवाद के बाद अब राजपूत करणी सेना भी विधायक के विरोध में उतर आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.