ETV Bharat / state

रतलाम में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ने 2 बार खाई पलटी, 2 की हालत गंभीर - Ratlam Road Accident - RATLAM ROAD ACCIDENT

रतलाम में रेज रफ्तार ट्रक ने महू-नीमच फोरलेन पर ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित 2 लोगों घायल हो गए है. जिनका अस्पताल इलाज किया गया. वहीं पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

RATLAM ROAD ACCIDENT
बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:16 AM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में महू-नीमच हाइवे पर बुधवार को रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. बेकाबू ट्रक ने रोड पर चलते एक ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर फोरलेन पर दो बार पलटी खा गया और ट्राली में भरी हुई रेत पूरे फोरलेन पर फैल गई. हादसे का लाइव वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

महू-नीमच फोरलेन पर हिमालय स्कूल के पास सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. बता दें कि हिमालय स्कूल के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक तेज गति से ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं इस हादसे में कुछ बाइक सवार भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए.

यहां पढ़ें...

बैतूल में तेज रफ्तार कार ढाबे में घुसी, एक्सीडेंट का वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

ग्वालियर में मौत का हाईवे! एक हादसे ने बुझा दिए दो घरों के चिराग, एक्सीडेंट में 3 की मौत

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

अचानक हुए इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. राहगीर वाहन रोककर एक्सीडेंट देखने लगे. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक और अन्य घायल व्यक्ति को वहां से बाहर निकाला. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सड़क हादसे में दोनों लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद बिलपांक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है.

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में महू-नीमच हाइवे पर बुधवार को रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. बेकाबू ट्रक ने रोड पर चलते एक ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर फोरलेन पर दो बार पलटी खा गया और ट्राली में भरी हुई रेत पूरे फोरलेन पर फैल गई. हादसे का लाइव वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

महू-नीमच फोरलेन पर हिमालय स्कूल के पास सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. बता दें कि हिमालय स्कूल के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक तेज गति से ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं इस हादसे में कुछ बाइक सवार भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए.

यहां पढ़ें...

बैतूल में तेज रफ्तार कार ढाबे में घुसी, एक्सीडेंट का वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

ग्वालियर में मौत का हाईवे! एक हादसे ने बुझा दिए दो घरों के चिराग, एक्सीडेंट में 3 की मौत

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

अचानक हुए इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. राहगीर वाहन रोककर एक्सीडेंट देखने लगे. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक और अन्य घायल व्यक्ति को वहां से बाहर निकाला. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सड़क हादसे में दोनों लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद बिलपांक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.