ETV Bharat / state

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, फर्जी रजिस्ट्री मामले में तत्कालीन निगम कमिश्नर, उपायुक्त और उप पंजीयक पर FIR - Ratlam Registry Scam - RATLAM REGISTRY SCAM

रतलाम के बहुचर्चित सिविक सेंटर रजिस्ट्री मामले में तत्कालीन निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी, जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के उपपंजीयक सहित कुल 36 लोगों के विरुद्ध लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने धोखाधड़ी और आर्थिक अनियमितता का मामला दर्ज किया है. नगर निगम के अधिकारियों ने षडयंत्र पूर्वक सिविक सेंटर स्थित 27 प्लॉटों की सालों पुरानी तय की गई दरों पर रजिस्ट्री करवा दी थी.

RATLAM REGISTRY SCAM
रतलाम सिविक सेंटर के 27 प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री का मामला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 11:03 AM IST

रतलाम. मामले का खुलासा होने के बाद निगम आयुक्त को शासन ने निलंबित कर दिया था. इसके बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के धोखाधड़ी के इस मामले में निगम आयुक्त, उपायुक्त, उप पंजीयक सहित प्लॉट खरीदने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर किया है. कहा जा रहा है कि इस मामले में कई और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं.

क्या है फर्जी रजिस्ट्री का मामला?

दरअसल, कुछ समय पहले तत्कालीन निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्न गुप्ता ने भू माफियाओं से साठगांठ करके सिविक सेंटर स्थित 27 प्लॉट की नियम विरुद्ध रजिस्ट्री करवा दी थी. मामले की जानकारी लगने पर निगम सम्मेलन में भाजपा पार्षदों ने सिविक सेंटर के इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. निगम सम्मेलन में इन फर्जी रजिस्ट्रियों को निरस्त करने का प्रस्ताव पास कर शासन को भी भेजा गया था.

RATLAM REGISTRY SCAM
रतलाम सिविक सेंटर के 27 प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री का मामला (ETV BHARAT)

Read more -

प्री-मॉनसून में ही रतलाम में झमाझम बारिश, जानिए आपके शहर में कब आएगा मॉनसून

भाजपा ने की थी लोकायुक्त से शिकायत

इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद भाजपा पार्षदों ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन से भी इस मामले की शिकायत की थी. इसके बाद मामले में जांच के बाद तत्कालीन निगम आयुक्त, उपायुक्त और उप पंजीयक के विरुद्ध धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. फिलहाल भ्रष्ट अधिकारियों और भू माफियाओं को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है.

रतलाम. मामले का खुलासा होने के बाद निगम आयुक्त को शासन ने निलंबित कर दिया था. इसके बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के धोखाधड़ी के इस मामले में निगम आयुक्त, उपायुक्त, उप पंजीयक सहित प्लॉट खरीदने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर किया है. कहा जा रहा है कि इस मामले में कई और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं.

क्या है फर्जी रजिस्ट्री का मामला?

दरअसल, कुछ समय पहले तत्कालीन निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्न गुप्ता ने भू माफियाओं से साठगांठ करके सिविक सेंटर स्थित 27 प्लॉट की नियम विरुद्ध रजिस्ट्री करवा दी थी. मामले की जानकारी लगने पर निगम सम्मेलन में भाजपा पार्षदों ने सिविक सेंटर के इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. निगम सम्मेलन में इन फर्जी रजिस्ट्रियों को निरस्त करने का प्रस्ताव पास कर शासन को भी भेजा गया था.

RATLAM REGISTRY SCAM
रतलाम सिविक सेंटर के 27 प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री का मामला (ETV BHARAT)

Read more -

प्री-मॉनसून में ही रतलाम में झमाझम बारिश, जानिए आपके शहर में कब आएगा मॉनसून

भाजपा ने की थी लोकायुक्त से शिकायत

इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद भाजपा पार्षदों ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन से भी इस मामले की शिकायत की थी. इसके बाद मामले में जांच के बाद तत्कालीन निगम आयुक्त, उपायुक्त और उप पंजीयक के विरुद्ध धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. फिलहाल भ्रष्ट अधिकारियों और भू माफियाओं को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.