ETV Bharat / state

पर्सनल ID से रेल टिकट बुक कर काट रहा था चांदी, रेलवे विजिलेंस की टीम ने रतलाम के ट्रैवल एजेंट पर कसी नकेल - Ratlam railway tickets fraud

रतलाम के जावरा में विजिलेंस की टीम ने रेलवे टिकट की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में कार्रवाई की है. रेलवे एजेंट विपिन जैन पर पर्सनल आईडी से रेलवे टिकट बुक कर यात्रियों को मनमाने दामों पर बेचने का आरोप लगा है.

RATLAM RAILWAY TICKETS FRAUD
रेलवे विजिलेंस की टीम ने रतलाम के ट्रैवल एजेंट पर की कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 8:47 PM IST

रतलाम। जावरा में रेलवे टिकट की दलाली और ब्लैक मार्केटिंग के मामले में कार्रवाई की गई. ट्रैवल एजेंट विपिन जैन के कार्यालय पर रेलवे विजिलेंस और क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि विपिन जैन पर पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकट बुक करने और बेचने के आरोप लगाए गए हैं. मामले की शिकायत मिलने के बाद मुंबई हेड क्वार्टर से रेलवे विजिलेंस की टीम जावरा पहुंची है, जिसमें विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित रेलवे के अधिकारी शामिल हैं.

टिकट की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में कार्रवाई (ETV Bharat)

ट्रैवल एजेंट के कार्यालय से कई डॉक्यूमेंट बरामद

रेलवे एजेंट विपिन जैन के सोमवारिया स्थित ऑफिस पर यह कार्रवाई की गई. जहां विजिलेंस की टीम ने कंप्यूटर रिकॉर्ड, ऑनलाइन आईडी डिटेल और फिजिकल डॉक्यूमेंट बरामद किया है. टीम टिकटों की जांच कर पीएनआर से मिलान कर रही है. हालांकि इस मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पर्सनल आईडी से टिकट बनाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें धारा 143 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

रील्स बनाने का रखते हैं शौक तो जेल जाने के लिए रहें तैयार, रेलवे ने कस ली है कमर

दक्षिण मध्य रेलवे के DRM, सीनियर DFM सहित 7 लोग गिरफ्तार, CBI ने रिश्वत मामले में की बड़ी कार्रवाई

एजेंट क्यों करते हैं पर्सनल आईडी से टिकट बुक

कई बार रेलवे एजेंट पर्सनल आईडी से ग्राहकों के टिकट बनाते हैं जो कि अपराध की श्रेणी में आता है. बताया जा रहा है कि मुनाफा कमाने के चक्कर में एजेंट कई सॉफ्टवेयर का सहारा लेकर बड़े पैमाने पर पर्सनल आईडी से टिकट बुक करते हैं और जरूरतमंद यात्रियों को मनमाने दामों पर बेच देते हैं. वहीं, इस मामले में विजिलेंस इंस्पेक्टर अपनी रिपोर्ट मुंबई मुख्यालय को प्रस्तुत करेगा और मंदसौर आरपीएफ पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ाएगी.

रतलाम। जावरा में रेलवे टिकट की दलाली और ब्लैक मार्केटिंग के मामले में कार्रवाई की गई. ट्रैवल एजेंट विपिन जैन के कार्यालय पर रेलवे विजिलेंस और क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि विपिन जैन पर पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकट बुक करने और बेचने के आरोप लगाए गए हैं. मामले की शिकायत मिलने के बाद मुंबई हेड क्वार्टर से रेलवे विजिलेंस की टीम जावरा पहुंची है, जिसमें विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित रेलवे के अधिकारी शामिल हैं.

टिकट की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में कार्रवाई (ETV Bharat)

ट्रैवल एजेंट के कार्यालय से कई डॉक्यूमेंट बरामद

रेलवे एजेंट विपिन जैन के सोमवारिया स्थित ऑफिस पर यह कार्रवाई की गई. जहां विजिलेंस की टीम ने कंप्यूटर रिकॉर्ड, ऑनलाइन आईडी डिटेल और फिजिकल डॉक्यूमेंट बरामद किया है. टीम टिकटों की जांच कर पीएनआर से मिलान कर रही है. हालांकि इस मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पर्सनल आईडी से टिकट बनाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें धारा 143 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

रील्स बनाने का रखते हैं शौक तो जेल जाने के लिए रहें तैयार, रेलवे ने कस ली है कमर

दक्षिण मध्य रेलवे के DRM, सीनियर DFM सहित 7 लोग गिरफ्तार, CBI ने रिश्वत मामले में की बड़ी कार्रवाई

एजेंट क्यों करते हैं पर्सनल आईडी से टिकट बुक

कई बार रेलवे एजेंट पर्सनल आईडी से ग्राहकों के टिकट बनाते हैं जो कि अपराध की श्रेणी में आता है. बताया जा रहा है कि मुनाफा कमाने के चक्कर में एजेंट कई सॉफ्टवेयर का सहारा लेकर बड़े पैमाने पर पर्सनल आईडी से टिकट बुक करते हैं और जरूरतमंद यात्रियों को मनमाने दामों पर बेच देते हैं. वहीं, इस मामले में विजिलेंस इंस्पेक्टर अपनी रिपोर्ट मुंबई मुख्यालय को प्रस्तुत करेगा और मंदसौर आरपीएफ पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.