रतलाम: रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रिजर्व श्रेणी के कोच में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वालों पर रोक लगाने के साथ ही रेलवे ने लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में जनरल कोच की संख्या भी बढ़ाना शुरू कर दिया है. रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली चार यात्री गाड़ियों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं. इससे रतलाम रेल मंडल से विभिन्न स्टेशनों से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सामान्य कोच में जगह नहीं मिलने की समस्या से राहत मिल सकेगी.
4 ट्रेनों में बढ़ाए गए जरनल कोच
गौरतलब है कि, यात्री गाड़ियों में अनारक्षित श्रेणी के कोच की संख्या कम होने से ट्रेनों में भारी भीड़ जमा हो जाती थी. इसकी वजह से आरक्षित श्रेणी के कोच में भी कई यात्री बैठ जाते थे. आम यात्रियों की इस बड़ी समस्या से राहत देने के लिए रेलवे ने अब सामान्य श्रेणी के कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली और रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली लम्बी दूरी की 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है .
रतलाम मंडल की चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त जनरल कोच
- 01 अगस्त 2024 से 14 नवंबर 2024 तक इंदौर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 इंदौर - मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का कोच लगाया जाएगा.
- 04 अगस्त 2024 से 17 नवंबर 2024 तक मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 मुंबई सेंट्रल - इंदौर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- 01 अगस्त 2024 से 14 नवंबर 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- 03 अगस्त 2024 से 16 नवंबर 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य जानकारियों के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.