रतलाम। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चों से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में प्रदेश की राजाधानी भोपाल में बच्चियों के साथ हुई दो वीभत्स घटनाओं के बाद अब रतलाम के एक निजी स्कूल में 6 साल की मासूम के साथ गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है. शहर के 80 फीट रोड स्थित एक निजी स्कूल के बाहर घटना से गुस्साए पैरंट्स ने जमकर हंगामा किया. लोग इतने गुस्से में थे कि कि पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए चारों थानों के प्रभारी और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई.
स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
चक्काजाम के दौरान पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और धरने पर बैठ गए. करीब 2 घंटे तक चले धरने के बाद लोग रोड से हटे. हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिल भाना और पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग धरना प्रदर्शन खत्म करने को राजी हुए. लोगों का कहना है कि निजी स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के कारण ये घटना घटी.
स्कूली के सीसीटीवी रिकॉर्ड की जांच करेगी पुलिस
मामले के अनुसार 6 वर्षीय बालिका के साथ स्कूल में एक बाल अपचारी ने गंदी हरकत की. मामले का खुलासा तब हुआ, जब घर जाने पर बालिका ने बेड टच के बारे में परिजनों को बताया. बालिका की तबीयत भी बिगड़ गई. बालिका के परिजन तत्काल स्कूल पहुंचे और बालिका से आरोपी की पहचान करवाई. औद्योगिक थाना पुलिस ने पास्को एक्ट के अंतर्गत बाल अपचारी को हिरासत में लिया है. इस मामले में पास्को एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है. औद्योगिक थाना पुलिस इस मामले में स्कूल के सीसीटीवी रिकॉर्ड की जांच कर कार्रवाई में जुटी है.
ALSO READ : स्कूल में बच्चों ने गुड और बैड टच समझने के बाद कर दिया धमाका, छात्राओं ने लगाया ये गंभीर आरोप रीवा की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा, पूछताछ में आरोपियों ने बताई ये वजह |
क्या बोले प्रशासन और पुलिस के अफसर
रतलाम एसडीएम अनिल भान ने बताया "आक्रोशित लोग स्कूल के स्टाफ और प्रबंधन के विरुद्ध भी कार्रवाई चाहते हैं. इस मामले में जिनकी भी लापरवाही और जिम्मेदारी सामने आएगी, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी." एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने कहा "पुलिस ने पास्को एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की. इसके अलावा जो भी तथ्य और प्रबंधन के लापरवाही सामने आएगी, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी."