ETV Bharat / state

रतलाम में जान पर खेल युवक ने थाने में जमकर काटा बवाल, पुलिस के फूले हाथ पैर - Ratlam Youth High Voltage Drama

रतलाम के औद्योगिक थाना में शिकायत करने पहुंचे युवक ने हंगामा कर दिया. दरअसल, युवक पत्नी से छेड़छाड़ की शिकायत करने थाने पहुंचा था, लेकिन शिकायत लिखे जाने में देरी हो रही थी. जिससे नाराज होकर युवक हाई टेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई.

RATLAM YOUTH HIGH VOLTAGE DRAMA
पत्नी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने थाने पहुंचा युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 3:49 PM IST

रतलाम: औद्योगिक थाना क्षेत्र के आईटीआई परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. थाने में शिकायत दर्ज नहीं किए जाने से युवक नाराज हो गया और हाई टेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और आईटीआई के अधिकारियों ने विद्युत सप्लाई बंद करवा दी. अन्यथा युवक हादसे का शिकार हो सकता था. पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा. जिसके बाद युवक और उसकी पत्नी की शिकायत थाने पर दर्ज की गई. युवक का आरोप था कि थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. उल्टा पुलिस कर्मियों ने उसे ही डांट फटकार कर थाने से बाहर भगा दिया.

हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक

ट्रांसफार्मर पर चढ़ने वाला युवक लकड़ी के कारखाने पर काम करता है. जहां उसके साथ काम करने वाले भारत धाकड़ से उसका विवाद हो गया. युवक ने अपनी पत्नी के साथ औद्योगिक थाने पर पहुंचा था. जहां उसने भारत धाकड़ पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया, लेकिन शिकायत लिखे जाने में हो रहे विलंब से नाराज होकर उसने हंगामा खड़ा कर दिया और हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया.

यहां पढ़ें...

मुरैना में बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती गाड़ियों के बीच उसकी हरकतों से लोग परेशान

सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर देने लगा धमकी

हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक

ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर हांगामा कर रहे युवक के पास पहुंचे पुलिसकर्मियों और आईटीआई प्रबंधन के लोगों ने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद करवाया. इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को समझाकर नीचे उतारा गया. हंगामा करने वाले युवक ने पत्नी से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप एक व्यक्ति पर लगाए हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा भी उसके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत पीड़ित परिवार ने की है. इस मामले में औद्योगिक थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि "दोनों युवकों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आवेदन दिया था. जिस पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है."

रतलाम: औद्योगिक थाना क्षेत्र के आईटीआई परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. थाने में शिकायत दर्ज नहीं किए जाने से युवक नाराज हो गया और हाई टेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और आईटीआई के अधिकारियों ने विद्युत सप्लाई बंद करवा दी. अन्यथा युवक हादसे का शिकार हो सकता था. पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा. जिसके बाद युवक और उसकी पत्नी की शिकायत थाने पर दर्ज की गई. युवक का आरोप था कि थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. उल्टा पुलिस कर्मियों ने उसे ही डांट फटकार कर थाने से बाहर भगा दिया.

हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक

ट्रांसफार्मर पर चढ़ने वाला युवक लकड़ी के कारखाने पर काम करता है. जहां उसके साथ काम करने वाले भारत धाकड़ से उसका विवाद हो गया. युवक ने अपनी पत्नी के साथ औद्योगिक थाने पर पहुंचा था. जहां उसने भारत धाकड़ पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया, लेकिन शिकायत लिखे जाने में हो रहे विलंब से नाराज होकर उसने हंगामा खड़ा कर दिया और हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया.

यहां पढ़ें...

मुरैना में बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती गाड़ियों के बीच उसकी हरकतों से लोग परेशान

सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर देने लगा धमकी

हाईटेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक

ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर हांगामा कर रहे युवक के पास पहुंचे पुलिसकर्मियों और आईटीआई प्रबंधन के लोगों ने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद करवाया. इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को समझाकर नीचे उतारा गया. हंगामा करने वाले युवक ने पत्नी से छेड़छाड़ किए जाने के आरोप एक व्यक्ति पर लगाए हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा भी उसके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत पीड़ित परिवार ने की है. इस मामले में औद्योगिक थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि "दोनों युवकों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आवेदन दिया था. जिस पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.