ETV Bharat / state

रात होते ही इस एक्सप्रेसवे पर बरसने लगते हैं पत्थर, बदमाशों से निपटने पुलिस ने भी बनाया खतरनाक प्लान - Delhi Mumbai Expressway - DELHI MUMBAI EXPRESSWAY

रतलाम और झाबुआ क्षेत्र के गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पथराव की घटनाओं को लेकर पुलिस ने नया प्लान बनाया है. पत्थरबाजी रोकने पुलिस यहां कैंप लगाएगी. साथ ही 90 किलोमीटर के हिस्से में पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी.

RATLAM POLICE PLAN STOP STONE PELTING
पत्थरबाजी रोकने रतलाम पुलिस का प्लान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 9:42 AM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के रतलाम और झाबुआ क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकने के लिए अब रतलाम पुलिस इस क्षेत्र में कैंप लगाकर ग्रामीणों से पत्थरबाजी रुकवाने की अपील करेगी. वहीं, हाईवे पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ 90 किलोमीटर के इस हिस्से में पुलिस चौकियां भी बनाई जाएगी. बीते कुछ महीनों में पत्थरबाजी की करीब आधा दर्जन घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 लेन पर पत्थर रखकर गाड़ियों पर पथराव किया गया था. इसके बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक पत्थरबाजी के घटना स्थलों के निरीक्षण के लिए एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे.

राहुल कुमार लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक रतलाम (ETV Bharat)

शिवगढ़, रावटी क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटनाएं
दरअसल, भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जब से आवागमन शुरू हुआ है, तब से ही शिवगढ़, रावटी और औद्योगिक थाना क्षेत्र में पत्थर बाजी की घटनाओं की शिकायत दर्ज हुई हैं. कई मामलों में तो राहगीर शिकायत किए बिना ही आगे रवाना हो जाते हैं. पत्थर बाजी की घटनाओं के लिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा बदनाम होने लगा है. इसे देखते हुए रतलाम पुलिस प्रशासन ने आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों से संवाद करने की योजना बनाई है.

नई पुलिस चौकियां स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से सटे ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर पत्थर बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, रतलाम पुलिस के पांच थाना क्षेत्र रिंगनोद, ओद्योगिक क्षेत्र जावरा, नामली, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, शिवगढ़ एवं रावटी के क्षेत्र में नई पुलिस चौकियां स्थापित किए जाने की मांग मध्य प्रदेश शासन को भेजी है.

DELHI MUMBAI EXPRESSWAY
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (ETV Bharat)

स्थानीय समस्याओं से नाराज ग्रामीण कर रहे पथराव
रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि, ''इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों से संवाद किया था, जिसमें यह तथ्य सामने आया था कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निकलने से कई ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे खेत का रास्ता बंद हो जाना, स्थानीय युवाओं को टोल कंपनी में रोजगार नहीं मिलना, ग्रामीणों के खेतों में पानी भर जाना आदि मामलों को लेकर कुछ नाराज ग्रामीण वाहनों पर पथराव कर रहे हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में पत्थरबाजी जरूर हो रही है लेकिन किसी प्रकार की लूट की घटनाऐं नहीं हुई हैं.''

Also Read:

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के इस सेक्शन पर रात का सफर नहीं सुरक्षित, लूटने के लिए वाहनों पर पथराव - Delhi Mumbai Expressway

इस शहर में कावड़ियों को मिलेगी विशेष पुलिस सुरक्षा, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - Security for Kanwar Yatra

Delhi Mumbai Expressway का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा

हाईवे पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी
रतलाम एसपी का कहना है कि, ''ग्रामीणों से संवाद कर और समझाइश देकर इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है. इसके साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी. एक्सप्रेसवे पर पुलिस चौकियां स्थापित करने के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.'' बहरहाल रतलाम पुलिस, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और टोल कंपनी के साथ मिलकर इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में संवाद शिविर लगाने जा रही है. जिससे पत्थर बाजी के लिए बदनाम हो रहा रतलाम और झाबुआ का यह क्षेत्र राहगीरों के लिए सुरक्षित बन सके.

भोपाल: मध्यप्रदेश के रतलाम और झाबुआ क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकने के लिए अब रतलाम पुलिस इस क्षेत्र में कैंप लगाकर ग्रामीणों से पत्थरबाजी रुकवाने की अपील करेगी. वहीं, हाईवे पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ 90 किलोमीटर के इस हिस्से में पुलिस चौकियां भी बनाई जाएगी. बीते कुछ महीनों में पत्थरबाजी की करीब आधा दर्जन घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 लेन पर पत्थर रखकर गाड़ियों पर पथराव किया गया था. इसके बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक पत्थरबाजी के घटना स्थलों के निरीक्षण के लिए एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे.

राहुल कुमार लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक रतलाम (ETV Bharat)

शिवगढ़, रावटी क्षेत्र में पत्थरबाजी की घटनाएं
दरअसल, भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जब से आवागमन शुरू हुआ है, तब से ही शिवगढ़, रावटी और औद्योगिक थाना क्षेत्र में पत्थर बाजी की घटनाओं की शिकायत दर्ज हुई हैं. कई मामलों में तो राहगीर शिकायत किए बिना ही आगे रवाना हो जाते हैं. पत्थर बाजी की घटनाओं के लिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा बदनाम होने लगा है. इसे देखते हुए रतलाम पुलिस प्रशासन ने आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों से संवाद करने की योजना बनाई है.

नई पुलिस चौकियां स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से सटे ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर पत्थर बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, रतलाम पुलिस के पांच थाना क्षेत्र रिंगनोद, ओद्योगिक क्षेत्र जावरा, नामली, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, शिवगढ़ एवं रावटी के क्षेत्र में नई पुलिस चौकियां स्थापित किए जाने की मांग मध्य प्रदेश शासन को भेजी है.

DELHI MUMBAI EXPRESSWAY
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (ETV Bharat)

स्थानीय समस्याओं से नाराज ग्रामीण कर रहे पथराव
रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि, ''इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों से संवाद किया था, जिसमें यह तथ्य सामने आया था कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निकलने से कई ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे खेत का रास्ता बंद हो जाना, स्थानीय युवाओं को टोल कंपनी में रोजगार नहीं मिलना, ग्रामीणों के खेतों में पानी भर जाना आदि मामलों को लेकर कुछ नाराज ग्रामीण वाहनों पर पथराव कर रहे हैं. क्योंकि इस क्षेत्र में पत्थरबाजी जरूर हो रही है लेकिन किसी प्रकार की लूट की घटनाऐं नहीं हुई हैं.''

Also Read:

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के इस सेक्शन पर रात का सफर नहीं सुरक्षित, लूटने के लिए वाहनों पर पथराव - Delhi Mumbai Expressway

इस शहर में कावड़ियों को मिलेगी विशेष पुलिस सुरक्षा, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - Security for Kanwar Yatra

Delhi Mumbai Expressway का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा

हाईवे पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी
रतलाम एसपी का कहना है कि, ''ग्रामीणों से संवाद कर और समझाइश देकर इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है. इसके साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी. एक्सप्रेसवे पर पुलिस चौकियां स्थापित करने के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.'' बहरहाल रतलाम पुलिस, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और टोल कंपनी के साथ मिलकर इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में संवाद शिविर लगाने जा रही है. जिससे पत्थर बाजी के लिए बदनाम हो रहा रतलाम और झाबुआ का यह क्षेत्र राहगीरों के लिए सुरक्षित बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.