ETV Bharat / state

शादी के निमंत्रण डाउनलोड करने से पहले सावधान, रतलाम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

साइबर ठग आपको शिकार बनाने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. APK फाइल डाउनलोड होते ही सारी जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है.

BEWARE APK FILE WHATSAPP GROUP
apk या exe फाइल से रहें सावधान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 8 hours ago

रतलाम: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और डिजिटल निमंत्रण भेजने का चलन भी जोरों पर हैं, जिसका फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं. यदि आपको भी किसी अनजान नंबर से शादी के आमंत्रण का डिजिटल कार्ड APK फाइल में आए तो सावधान रहिए. आप भी साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट होने का शिकार हो सकते हैं. साइबर ठग हर बार नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. APK फाइल मोबाइल फोन में डाउनलोड होने के बाद आपकी सारी निजी जानकारी साइबर ठगों तक पहुंच जाती है. जिसका फायदा उठाकर वह आपका बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं या आपको डिजिटल अरेस्ट कर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं. रतलाम पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी कर इस तरह के मोबइल एप्लीकेशन से बचने की सलाह दी है.

'apk या exe फाइल से रहें सावधान'

साइबर क्राइम के नए तरीकों की शिकायतें मिलने पर साइबर सेल रतलाम टीम ने एडवाइजरी जारी की है. आम लोगों को ठगने के लिए साइबर ठगों ने नए-नए तरीके अपना लिए हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में एडवाइजरी जारी की है. वर्तमान में साइबर फ्रॉड का जो तरीका साइबर अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है उसमें साइबर अपराधी .apk या .exe फाइल भेजकर आम लोगों के साथ अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी कर रहे हैं. लोग इस तरह की apk फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते हैं,जिससे बचना चाहिए.

साइबर फ्राड से बचने रतलाम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (ETV Bharat)
WEDDING CARD APPLICATION DOWNLOAD
Whatsapp ग्रुप में आई APK File से रहें सावधान (ETV Bharat)

'वेरिफिकेशन सिक्योरिटी हमेशा ऑन रखें'

हैकर्स व्हाट्सएप के माध्यम से भी पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी के आमंत्रण कार्ड के नाम से apk फाइल भेजते हैं. जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल फोन हैकर्स के नियंत्रण में चला जाता है. कई मामलों में हैकर्स हमारे व्हाट्सएप को हैक करके भी कॉन्टेक्ट लिस्ट या ग्रुप में परिचित के व्हाट्सएप नंबर से apk फाइल शादी के कार्ड या पीएम आवास योजना के नाम से भेज देते हैं. लोग परिचित के वॉट्सएप नंबर से आई apk फाइल पर विश्वास करके ओपन कर लेते हैं. इससे बचने के लिए अनजान नंबर और परिचित के नंबर से आई हुई APK फाइल डाउनलोड नहीं करें. अपने व्हाट्सएप अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन सिक्योरिटी हमेशा ऑन रखें.

RATLAM POLICE CYBER ADVISORY
साइबर ठगी से बचने रतलाम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (ETV Bharat)

'हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत करें शिकायत'

एसपी अमित कुमार ने बताया कि "किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या अपने नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने बैंक से भी संपर्क कर बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा सकते हैं."

रतलाम: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और डिजिटल निमंत्रण भेजने का चलन भी जोरों पर हैं, जिसका फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं. यदि आपको भी किसी अनजान नंबर से शादी के आमंत्रण का डिजिटल कार्ड APK फाइल में आए तो सावधान रहिए. आप भी साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट होने का शिकार हो सकते हैं. साइबर ठग हर बार नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. APK फाइल मोबाइल फोन में डाउनलोड होने के बाद आपकी सारी निजी जानकारी साइबर ठगों तक पहुंच जाती है. जिसका फायदा उठाकर वह आपका बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं या आपको डिजिटल अरेस्ट कर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं. रतलाम पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी कर इस तरह के मोबइल एप्लीकेशन से बचने की सलाह दी है.

'apk या exe फाइल से रहें सावधान'

साइबर क्राइम के नए तरीकों की शिकायतें मिलने पर साइबर सेल रतलाम टीम ने एडवाइजरी जारी की है. आम लोगों को ठगने के लिए साइबर ठगों ने नए-नए तरीके अपना लिए हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में एडवाइजरी जारी की है. वर्तमान में साइबर फ्रॉड का जो तरीका साइबर अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है उसमें साइबर अपराधी .apk या .exe फाइल भेजकर आम लोगों के साथ अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी कर रहे हैं. लोग इस तरह की apk फाइल किसी अनजान वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापन से डाउनलोड कर लेते हैं,जिससे बचना चाहिए.

साइबर फ्राड से बचने रतलाम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (ETV Bharat)
WEDDING CARD APPLICATION DOWNLOAD
Whatsapp ग्रुप में आई APK File से रहें सावधान (ETV Bharat)

'वेरिफिकेशन सिक्योरिटी हमेशा ऑन रखें'

हैकर्स व्हाट्सएप के माध्यम से भी पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी के आमंत्रण कार्ड के नाम से apk फाइल भेजते हैं. जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल फोन हैकर्स के नियंत्रण में चला जाता है. कई मामलों में हैकर्स हमारे व्हाट्सएप को हैक करके भी कॉन्टेक्ट लिस्ट या ग्रुप में परिचित के व्हाट्सएप नंबर से apk फाइल शादी के कार्ड या पीएम आवास योजना के नाम से भेज देते हैं. लोग परिचित के वॉट्सएप नंबर से आई apk फाइल पर विश्वास करके ओपन कर लेते हैं. इससे बचने के लिए अनजान नंबर और परिचित के नंबर से आई हुई APK फाइल डाउनलोड नहीं करें. अपने व्हाट्सएप अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन सिक्योरिटी हमेशा ऑन रखें.

RATLAM POLICE CYBER ADVISORY
साइबर ठगी से बचने रतलाम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (ETV Bharat)

'हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत करें शिकायत'

एसपी अमित कुमार ने बताया कि "किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या अपने नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल पर भी संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने बैंक से भी संपर्क कर बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.