ETV Bharat / state

मजदूर युवक पर चोर समझकर टूट पड़े दरिंदे, पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा - Ratlam Mob Lynching Incident

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. एक मजदूर को चोर समझकर भीड़ ने पेड़ से बांधकर निर्मम तरीके से लाठी-डंडों से पीटा. चौंकाने वाली बात ये है कि ये बेहद शर्मनाक घटना एक पुलिसकर्मी के सामने हुई. पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Ratlam Mob Lynching Incident
मजदूर युवक पर चोर समझकर टूट पड़े दरिंदे (ETV BHARAT)

रतलाम। रतलाम जिले के टूंगड़ी गांव में लोगों ने मजदूरी कर लौट रहे एक युवक को चोर समझ लिया. इसके बाद गांव के लोग उस पर टूट पड़े. ग्रामीणों ने मजदूर को नीम के पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से पिटाई की. मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं. हैरान करने वाला पहलू यह है कि यह घटना थाने के एक पुलिसकर्मी की आंखों के सामने घटी. लेकिन उसने ग्रामीणों को ऐसा करने से नहीं रोका. इस दौरान ग्रामीण लाठी-डंडों से मजदूर को पीटते रहे. मजदूर का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है.

घायल मजदूर के पास इलाज कराने के लिए पैसे तक नहीं

दुखद बात ये है कि मजदूर का परिवार इतना गरीब है कि उनके पास इलाज करवाने के लिए पैसे भी नहीं हैं. उसे गंभीर हालत में घर पर ही रखा हुआ है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ताल थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है. मारपीट का शिकार हुआ मजदूर युवक नासीरगंज गांव का रहने वाला है. वह 16 सितंबर की रात गुजरात से मजदूरी कर ताल से पैदल अपने गांव आ रहा था. रास्ते में उसके पीछे कुत्ते पड़ गए. इस वजह से वह दौड़ लगाता हुआ टुंगड़ी गांव में गया.

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (ETV BHARAT)

ALSO READ :

दहशत फैलाने की कोशिश, जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की पिटाई, हैरान कर देगा यह वीडियो

किस बात से नाराज चरवाहों ने वनरक्षक को बनाया निशाना, कर दी जमकर धुनाई

पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया

गांव में मजदूर के पहुंचते ही दशरथ सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने चोरी के शक में उसे रोक लिया और नीम के पेड़ से बांधकर पिटाई करने लगे. गांव के अन्य लोगों ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचा. उसके सामने भी युवक की पिटाई होती रही. सूचना मिलने पर मजदूर के पिता और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रतलाम रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उपचार के बाद परिजन उसे ले गए. घायल युवक सुध-बुध खो चुका है. पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है "घटना की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं."

रतलाम। रतलाम जिले के टूंगड़ी गांव में लोगों ने मजदूरी कर लौट रहे एक युवक को चोर समझ लिया. इसके बाद गांव के लोग उस पर टूट पड़े. ग्रामीणों ने मजदूर को नीम के पेड़ से बांध दिया और लाठी-डंडों से पिटाई की. मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं. हैरान करने वाला पहलू यह है कि यह घटना थाने के एक पुलिसकर्मी की आंखों के सामने घटी. लेकिन उसने ग्रामीणों को ऐसा करने से नहीं रोका. इस दौरान ग्रामीण लाठी-डंडों से मजदूर को पीटते रहे. मजदूर का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है.

घायल मजदूर के पास इलाज कराने के लिए पैसे तक नहीं

दुखद बात ये है कि मजदूर का परिवार इतना गरीब है कि उनके पास इलाज करवाने के लिए पैसे भी नहीं हैं. उसे गंभीर हालत में घर पर ही रखा हुआ है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ताल थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है. मारपीट का शिकार हुआ मजदूर युवक नासीरगंज गांव का रहने वाला है. वह 16 सितंबर की रात गुजरात से मजदूरी कर ताल से पैदल अपने गांव आ रहा था. रास्ते में उसके पीछे कुत्ते पड़ गए. इस वजह से वह दौड़ लगाता हुआ टुंगड़ी गांव में गया.

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (ETV BHARAT)

ALSO READ :

दहशत फैलाने की कोशिश, जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की पिटाई, हैरान कर देगा यह वीडियो

किस बात से नाराज चरवाहों ने वनरक्षक को बनाया निशाना, कर दी जमकर धुनाई

पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया

गांव में मजदूर के पहुंचते ही दशरथ सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने चोरी के शक में उसे रोक लिया और नीम के पेड़ से बांधकर पिटाई करने लगे. गांव के अन्य लोगों ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचा. उसके सामने भी युवक की पिटाई होती रही. सूचना मिलने पर मजदूर के पिता और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रतलाम रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उपचार के बाद परिजन उसे ले गए. घायल युवक सुध-बुध खो चुका है. पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का कहना है "घटना की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.