ETV Bharat / state

रतलाम की मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट, केमिकल मिक्सिंग कर रहे 4 श्रमिक झुलसे, अफरा-तफरी - Ratlam Malwa Oxygen Factory Blast

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 11:32 AM IST

रतलाम की मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोग झुलस गए. इनमें की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा सुबह 3 से 4 बजे के बीच का बताया जा रहा है.

RATLAM MALWA OXYGEN FACTORY BLAST
रतलाम के मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट (ETV Bharat)

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में केमिकल मिक्सिंग कर रहे 4 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए. घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. चारों श्रमिक रिएक्टर में केमिकल चार्ज करने के लिए केमिकल की मिक्सिंग कर रहे थे. तभी रिएक्टर में धमाका हो गया और चारों श्रमिक धमाके की चपेट में आ गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं 1 श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ब्लास्ट में झुलसे कई मजदूर (ETV Bharat)

केमिकल मिलाते समय हुआ ब्लास्ट

औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन किया जाता है. जहां सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 3:15 बजे फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है. केमिकल की मिक्सिंग करने के दौरान हुए ब्लास्ट में 4 श्रमिक घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल श्रमिक सुख्खू ने बताया कि "रिएक्टर में केमिकल डालकर वह और उसके साथी माल को मिला रहे थे. तभी जोर से ब्लास्ट हुआ और सभी के चेहरे और हाथ पर आग की लपटे आ गई. उसके बाद अन्य श्रमिक उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं मामले की सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन और औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे है."

यहां पढ़ें...

जबलपुर में कबाड़ फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 1 की मौत व कई जख्मी, सेना के स्क्रेप से हुआ हादसा

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी

एक श्रमिक की स्थिति चिंताजनक
इस हादसे में घायल हुए श्रमिकों का जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में उपचार जारी है. एक श्रमिक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, बड़ा सवाल यह है कि प्लांट के अंदर इंडस्ट्रियल सेफ्टी के नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं. गनीमत रही की ब्लास्ट की वजह से ऑक्सीजन फैक्ट्री में आग नहीं फैली अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में केमिकल मिक्सिंग कर रहे 4 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए. घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. चारों श्रमिक रिएक्टर में केमिकल चार्ज करने के लिए केमिकल की मिक्सिंग कर रहे थे. तभी रिएक्टर में धमाका हो गया और चारों श्रमिक धमाके की चपेट में आ गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं 1 श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ब्लास्ट में झुलसे कई मजदूर (ETV Bharat)

केमिकल मिलाते समय हुआ ब्लास्ट

औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन किया जाता है. जहां सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 3:15 बजे फैक्ट्री में यह धमाका हुआ है. केमिकल की मिक्सिंग करने के दौरान हुए ब्लास्ट में 4 श्रमिक घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल श्रमिक सुख्खू ने बताया कि "रिएक्टर में केमिकल डालकर वह और उसके साथी माल को मिला रहे थे. तभी जोर से ब्लास्ट हुआ और सभी के चेहरे और हाथ पर आग की लपटे आ गई. उसके बाद अन्य श्रमिक उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं मामले की सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन और औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे है."

यहां पढ़ें...

जबलपुर में कबाड़ फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 1 की मौत व कई जख्मी, सेना के स्क्रेप से हुआ हादसा

जिस बिल्डिंग में बैठते हैं मध्यप्रदेश के CM और मंत्री, उसी में AC ब्लास्ट से लगी आग मची अफरातफरी

एक श्रमिक की स्थिति चिंताजनक
इस हादसे में घायल हुए श्रमिकों का जिला अस्पताल की बर्न यूनिट में उपचार जारी है. एक श्रमिक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, बड़ा सवाल यह है कि प्लांट के अंदर इंडस्ट्रियल सेफ्टी के नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं. गनीमत रही की ब्लास्ट की वजह से ऑक्सीजन फैक्ट्री में आग नहीं फैली अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 30, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.