रतलाम: पुलिस में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल को निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन करना भारी पड़ गया. कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रचार प्रसार के लिए बनाए गए वीडियो में महिला कांस्टेबल पुलिस की वर्दी में कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार करती दिखी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला रतलाम पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया. इसके बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा महिला आरक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया। आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।@MPPoliceDeptt https://t.co/qzXemmKRZ1
— S.P. Ratlam (@SP_RATLAM_MP) August 16, 2024
महिला कांस्टेबल ने किया कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार
दरअसल, इंदौर के एक निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवती महिला कांस्टेबल के पास पहुंचकर पूछती है कि, ''वह कैसे पुलिस फोर्स जॉइन कर सकती है.'' इस पर महिला कांस्टेबल उसे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी देती है. शासकीय सेवा में रहकर और पुलिस की वर्दी में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता है. वहीं सोशल मीडिया पर शासकीय वाहनों, शासकीय नेम प्लेट का प्रदर्शन भी अनुशासनहीनता में आता है.
Also Read: पुलिस आरक्षक को महंगा पड़ा दहेज मांगना, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, जानिए क्या रही वजह एमपी अजब है, यहां की पुलिस और भी गजब, आरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल |
पुलिस अधीक्षक ने लिया बड़ा एक्शन
मामला रतलाम पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया इसके बाद एसपी रतलाम ने कार्यवाही करते हुए महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, विभागीय जांच के आदेश भी पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं. रतलाम एसपी के X अकाउंट्स से इस कार्यवाही की जानकारी दी गई है. बहरहाल सोशल मीडिया और प्रमोशनल रील रेल बनाने के इस दौर में शासकीय अधिकारी और कर्मचारी कई बार शासकीय नियमों की अनदेखी कर देते हैं जिसकी वजह से इस तरह की घटना सामने आती है.