ETV Bharat / state

कांस्टेबल मैडम ने वर्दी में किया ऐसा काम, मचा बवाल तो SP को लेना पड़ा एक्शन - ratlam lady constable suspended

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 6:07 PM IST

रतलाम की एक महिला कांस्टेबल सुर्खियों में हैं. उन्होंने वर्दी में ऐसे काम को अंजाम दे दिया जिससे पुलिस डिपार्टमेंट में हंगामा मच गया. साथ ही मामले में एसपी को दखल देना पड़ा.

RATLAM LADY CONSTABLE SUSPENDED
रतलाम की महिला कांस्टेबल सस्पेंड (ETV Bharat)

रतलाम: पुलिस में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल को निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन करना भारी पड़ गया. कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रचार प्रसार के लिए बनाए गए वीडियो में महिला कांस्टेबल पुलिस की वर्दी में कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार करती दिखी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला रतलाम पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया. इसके बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

महिला कांस्टेबल ने किया कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार
दरअसल, इंदौर के एक निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवती महिला कांस्टेबल के पास पहुंचकर पूछती है कि, ''वह कैसे पुलिस फोर्स जॉइन कर सकती है.'' इस पर महिला कांस्टेबल उसे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी देती है. शासकीय सेवा में रहकर और पुलिस की वर्दी में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता है. वहीं सोशल मीडिया पर शासकीय वाहनों, शासकीय नेम प्लेट का प्रदर्शन भी अनुशासनहीनता में आता है.

Also Read:

पुलिस आरक्षक को महंगा पड़ा दहेज मांगना, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, जानिए क्या रही वजह

बुरहानपुर में सरपंच-उपसरपंच को पद से हटाया, पंचायत सचिव बर्खास्त, संबल योजना में धांधली पर हुई कार्रवाई

एमपी अजब है, यहां की पुलिस और भी गजब, आरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

पुलिस अधीक्षक ने लिया बड़ा एक्शन
मामला रतलाम पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया इसके बाद एसपी रतलाम ने कार्यवाही करते हुए महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, विभागीय जांच के आदेश भी पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं. रतलाम एसपी के X अकाउंट्स से इस कार्यवाही की जानकारी दी गई है. बहरहाल सोशल मीडिया और प्रमोशनल रील रेल बनाने के इस दौर में शासकीय अधिकारी और कर्मचारी कई बार शासकीय नियमों की अनदेखी कर देते हैं जिसकी वजह से इस तरह की घटना सामने आती है.

रतलाम: पुलिस में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल को निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन करना भारी पड़ गया. कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रचार प्रसार के लिए बनाए गए वीडियो में महिला कांस्टेबल पुलिस की वर्दी में कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार करती दिखी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला रतलाम पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया. इसके बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

महिला कांस्टेबल ने किया कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार
दरअसल, इंदौर के एक निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विज्ञापन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवती महिला कांस्टेबल के पास पहुंचकर पूछती है कि, ''वह कैसे पुलिस फोर्स जॉइन कर सकती है.'' इस पर महिला कांस्टेबल उसे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी देती है. शासकीय सेवा में रहकर और पुलिस की वर्दी में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता है. वहीं सोशल मीडिया पर शासकीय वाहनों, शासकीय नेम प्लेट का प्रदर्शन भी अनुशासनहीनता में आता है.

Also Read:

पुलिस आरक्षक को महंगा पड़ा दहेज मांगना, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, जानिए क्या रही वजह

बुरहानपुर में सरपंच-उपसरपंच को पद से हटाया, पंचायत सचिव बर्खास्त, संबल योजना में धांधली पर हुई कार्रवाई

एमपी अजब है, यहां की पुलिस और भी गजब, आरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

पुलिस अधीक्षक ने लिया बड़ा एक्शन
मामला रतलाम पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया इसके बाद एसपी रतलाम ने कार्यवाही करते हुए महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, विभागीय जांच के आदेश भी पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं. रतलाम एसपी के X अकाउंट्स से इस कार्यवाही की जानकारी दी गई है. बहरहाल सोशल मीडिया और प्रमोशनल रील रेल बनाने के इस दौर में शासकीय अधिकारी और कर्मचारी कई बार शासकीय नियमों की अनदेखी कर देते हैं जिसकी वजह से इस तरह की घटना सामने आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.