रतलाम: जिले में 25वें खेल चेतना मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन चेतन्यक कश्यप फाउंडेशन व क्रीड़ा भारती द्वारा किया जा रहा है. खेल चेतना मेले की रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम पहुंच रहे हैं. ये मुख्यमंत्री मोहन यादव का दूसरा रतलाम दौरा होगा. जहां वे खेल चेतना मेले का उद्घाटन करेंगे.
30 खेलों में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
दरअसल, रतलाम में बीते 25 वर्षों से खेल चेतना मेले का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता रहा है. स्कूली खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाजसेवी व रतलाम के विधायक चेतन्य काश्यप ने इस मेले के आयोजन की शुरुआत की थी. इसमें 30 खेलों के 2 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस वर्ष यह प्रतिष्ठित खेल मेला रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है. जिसका शुभारंभ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 दिसंबर को रतलाम पहुंच रहे हैं.
सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी
सीएम के रतलाम दौरे की तैयारियों को लेकर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कलेक्टर और एसपी ने बंजली हवाई पट्टी और नेहरू स्टेडियम में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया है.
- जबलपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट एकेडमी, खेल मंत्री ने दिया हिंट, इस जगह को माना परफेक्ट
- पन्ना का स्केटिंग वाला गांव, जर्मन महिला की सोच ने बदल दी रंगत, इंटरनेशनल लेवल तक धमाल
समारोह की तैयारी है जारी
एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 दिसंबर को रतलाम आएंगे. सीएम नेहरू स्टेडियम में खेल चेतना मेला के शुभारंभ समारोह में उपस्थित होंगे और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाले जाने वाले मार्च पास्ट की सलामी लेकर वे खेल चेतना मेला का शुभारंभ करेंगे. रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी जारी है."