ETV Bharat / state

मानव तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश, 100 CCTV की मदद से दो मासूमों को किया रेस्क्यू - RATLAM HUMAN TRAFFICKING CASE

रतलाम पुलिस ने मानव तस्करी मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके द्वारा अपहरण किए 2 मासूम बच्चों को भी रेस्क्यू किया है.

RATLAM HUMAN TRAFFICKING CASE
रतलाम में मानव तस्करी के मामले का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 10:45 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने मानव तस्करी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. रतलाम के जावरा में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चोरी हुए दो मासूम बच्चों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया है. साथ ही बच्चा चोर गिरोह के 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें, 30 नवंबर को हुसैन टेकरी क्षेत्र से 1 साल की मासूम बच्ची और 8 साल का एक बच्चा लापता हो गए थे. जिनकी तलाश के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरा फुटेज से बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों की पहचान करने में सफलता मिली.

सीसीटीवी की मदद से संदिग्धों की हुई थी पहचान

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि "जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार की महिला ने पुलिस चौकी हुसैन टेकरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि कुछ अज्ञात बदमाश उसके 1 साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस पर तत्काल एक्शन लिया और 100 सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने राजगढ़ जिले के ब्यावर से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया."

पुलिस ने 7 तस्करों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

रतलाम में किसानों का फूटा गुस्सा, मृतक की अस्थियां रख किया धरना प्रदर्शन

डिजिटल अरेस्ट से बचाएगी रतलाम पुलिस, अपने फोन पर तुरंत सेव करिए ये हेल्पलाइन नंबर

80 हजार में बच्चों को बेचने का हुआ था सौदा

पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अहमदाबाद की महिला, मेहजबीन को 80 हजार में यह दोनों बच्चे बेचने की डील हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला मेहजबीन को भी गिरफ्तार किया है. बहरहाल औद्योगिक थाना जावरा पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. वहीं इन लोगों के द्वारा किए गए अन्य अपराधों की भी जानकारी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जुटा रही है.

रतलाम: मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने मानव तस्करी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. रतलाम के जावरा में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चोरी हुए दो मासूम बच्चों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया है. साथ ही बच्चा चोर गिरोह के 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें, 30 नवंबर को हुसैन टेकरी क्षेत्र से 1 साल की मासूम बच्ची और 8 साल का एक बच्चा लापता हो गए थे. जिनकी तलाश के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरा फुटेज से बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों की पहचान करने में सफलता मिली.

सीसीटीवी की मदद से संदिग्धों की हुई थी पहचान

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि "जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार की महिला ने पुलिस चौकी हुसैन टेकरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि कुछ अज्ञात बदमाश उसके 1 साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस पर तत्काल एक्शन लिया और 100 सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने राजगढ़ जिले के ब्यावर से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया."

पुलिस ने 7 तस्करों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

रतलाम में किसानों का फूटा गुस्सा, मृतक की अस्थियां रख किया धरना प्रदर्शन

डिजिटल अरेस्ट से बचाएगी रतलाम पुलिस, अपने फोन पर तुरंत सेव करिए ये हेल्पलाइन नंबर

80 हजार में बच्चों को बेचने का हुआ था सौदा

पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अहमदाबाद की महिला, मेहजबीन को 80 हजार में यह दोनों बच्चे बेचने की डील हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला मेहजबीन को भी गिरफ्तार किया है. बहरहाल औद्योगिक थाना जावरा पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. वहीं इन लोगों के द्वारा किए गए अन्य अपराधों की भी जानकारी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.