रतलाम: इंदौर से रतलाम आए बारातियों ने मंगलवार की शाम बीच सड़क जमकर बवाल काटा. युवकों ने कार की छत और गेट से लटककर खूब हुड़दंग मचाया. जिससे शहर का ट्रैफिक 2 घंटे तक जाम रहा. शहर के जिस भी क्षेत्र से हुड़दंगियों की कारें गुजरीं, वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. मनबढ़ युवक राहगीरों से बदतमीजी भी करते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और हुड़दंगियों पर कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को जब्त कर लिया.
कार की छत पर सवार होकर रहे थे हुड़दंगई
मामला मंगलवार की शाम का है. हाट की चौकी क्षेत्र में इंदौर से एक बारात आई थी, जिसमें कुछ बाराती अपनी कार की छतों पर सवार और खिड़की से लटक कर स्टंटबाजी करते हुए जा रहे थे. इस दौरान शहर के सराय क्षेत्र से लेकर बाजार क्षेत्र तक ट्रैफिक जाम हो गया. करीब 2 घंटे तक युवक शहर की सड़कों पर ऐसे ही स्टंटबाजी करते रहे, लेकिन इन्हें रोक-टोक करने वाली यातायात और शहर पुलिस नदारद थी. कुछ घंटों बाद इन युवकों की हुडदंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.
- उज्जैन पुलिस ने पकड़ी 1 करोड़ से अधिक की ड्रग्स, राजस्थान से जुड़ा था तस्करी का नेटवर्क
- डिजिटल अरेस्ट का शिकार BSF इंस्पेक्टर को मिला 10 लाख, पुलिस की एक ट्रिक आई काम
पुलिस ने 5 कारों को किया जब्त
मामला संज्ञान में आते ही रतलाम एसपी अमित कुमार ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए. देर रात पुलिस एक्टिव हुई और सीएसपी ने दलबल सहित आबकारी कंपाउंड से 5 कारों का चालान कर उन्हें जब्त कर लिया. युवकों की तलाश की जा रही है. सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि "यह सभी युवा बारात में इंदौर से आए हुए थे. सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे थे. 5 कारों को जब्त कर लिया गया है. राहगीरों से बदतमीजी करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है."