रतलाम। वाहनों में ओवरलोड के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे. ऐसा ही हादसा रतलाम जिले में शनिवार को हो गया. एक पिकअप में 35 से ज्यादा मजदूर सवार होकर जा रहे थे. सभी श्रमिक रावटी क्षेत्र से मजदूरी करने रतलाम जा रहे थे. धोलावाड़ के समीप घाट पर पिकअप वाहन पीछे की तरफ लुढ़ककर खाई में पलट गया. जिसमें 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हैं.
हादसे में घायल 5 मजदूरों की हालत गंभीर
हादसे में घायल हुए 5 मजदूरों की हालत गंभीर है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. दरअसल, सैलाना और बाजना क्षेत्र के आदिवासी अंचल से श्रमिक मजदूरी करने रतलाम और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाते हैं. इन मजदूरों को 300 से ₹400 प्रतिदिन की मजदूरी मिलती है. इसके लिए मजदूर ओवरलोडेड मैजिक, ऑटो रिक्शा और लोडिंग वाहनों में सवार होकर खतरे भरा सफर हर रोज तय करते हैं. स्थानीय पुलिस थाने और परिवहन विभाग की नाकारापन की वजह से वाहन चालक ज्यादा किराए के लालच में बेरोकटोक ओवरलोडिंग वाहन चला रहे हैं.
ALSO READ : विदिशा में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, राजस्थान निवासी 4 लोगों की मौत तेज रफ्तार ट्रैक्टर का अचानक फटा टायर, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 1 युवक घायल |
पिकअप में बकरियों की तरह भरे मजदूर
शनिवार को लोडिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें 3 श्रमिकों की मौत हो गई. इस मामले में रावटी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे में घायल हुए मरीजों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में जारी है. इस मामले में रावटी थाने के विवेचना अधिकारी के केएल मईड़ा ने बताया "हादसे के वक्त पिकअप वाहन ओवरलोड था और ढलान पर लोड नहीं ले सका और पीछे की तरफ आकर खाई में गिर गया, जिसमें दो महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. मामले की जांच जारी है."