ETV Bharat / state

रतलाम में इनकम टैक्स के बाद GST का सर्वे, शहर की आधा दर्जन बीयर बार की जांच की - GST survey in Ratlam - GST SURVEY IN RATLAM

रतलाम में जीएसटी की टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. जीएसटी की टीम ने शुक्रवार देर रात को शहर की आधा दर्जन बीयर बार पर जांच की और सभी रिकॉर्ड खंगाले.

GST SURVEY IN RATLAM
रतलाम में जीएसटी का सर्वे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 11:35 AM IST

रतलाम। शहर में हवाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स के छापे के बाद जीएसटी की टीम शहर के आधा दर्जन से ज्यादा बीयर बार पर सर्वे के लिए पहुंची. जीएसटी टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इन बार और रेस्टोरेंट पर जांच करने जीएसटी विभाग की टीम शुक्रवार को पहुंची. जीएसटी की टीम ने यहां बिल और रिकॉर्ड की जांच की. गौरतलब है की इनकम टैक्स की टीम ने 2 दिन तक चली कार्यवाही में हवाला कारोबारी के ठिकाने से डेढ़ करोड़ से अधिक कैश और अन्य रिकार्ड जब्त किए थे.

बीयर बार संचालकों में हड़कंप

दरअसल शुक्रवार शाम एक बार फिर शहर के बीयर बार संचालकों में हड़कंप मच गया. जब जीएसटी के 15 से अधिक अधिकारियों ने आधा दर्जन से अधिक बियर बार पर सर्वे की कार्यवाही शुरू की. शहर के पलाश बार एंड रेस्टोरेंट, फाइव एलिमेंट बार एंड रेस्टोरेंट, ममता बार और टकिला बार एंड रेस्टोरेंट पर जीएसटी विभाग के 15 से अधिक अधिकारी पहुंचे और सभी रिकार्ड खंगाले. देर रात तक चली इस कार्यवाही में जीएसटी विभाग की विशेष विंग ने ग्राहकों से लिए जा रहे 18 फीसदी जीएसटी के बिल और रिकॉर्ड की जांच की है.

Also Read:

शिवपुरी में दर्जनभर वाहनों के काफिले के साथ पहुंची GST की टीम, ताबड़तोड़ छापे - Shivpuri GST Team Raid

दतिया में जीएसटी का छापा, 3 दुकानों को किया सील, भनक लगते ही दुकानें बंदकर भागे दुकानदार - Datia GST Team Raid

बीआर ऑइल्स मिल के मालिक पर टैक्स चोरी के आरोप, GST की टीम ने टैक्स चोरी के सवा करोड़ जमा कराये - TAX EVASION ACCUSED OILS MILL OWNER

गड़बड़ियों का खुलासा नहीं

बहरहाल, शुक्रवार देर रात तक जारी इस कार्यवाही में बार एवं रेस्टोरेंट संचालकों के यहां पाई गई गड़बड़ी और अनियमितता के बारे में जीएसटी विभाग ने खुलासा नहीं किया गया है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रिकॉर्ड जब्त कर संचालकों द्वारा भरे गए ऑनलाइन टैक्स डॉक्यूमेंट के साथ उनका मिलान किया जा रहा है.

रतलाम। शहर में हवाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स के छापे के बाद जीएसटी की टीम शहर के आधा दर्जन से ज्यादा बीयर बार पर सर्वे के लिए पहुंची. जीएसटी टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इन बार और रेस्टोरेंट पर जांच करने जीएसटी विभाग की टीम शुक्रवार को पहुंची. जीएसटी की टीम ने यहां बिल और रिकॉर्ड की जांच की. गौरतलब है की इनकम टैक्स की टीम ने 2 दिन तक चली कार्यवाही में हवाला कारोबारी के ठिकाने से डेढ़ करोड़ से अधिक कैश और अन्य रिकार्ड जब्त किए थे.

बीयर बार संचालकों में हड़कंप

दरअसल शुक्रवार शाम एक बार फिर शहर के बीयर बार संचालकों में हड़कंप मच गया. जब जीएसटी के 15 से अधिक अधिकारियों ने आधा दर्जन से अधिक बियर बार पर सर्वे की कार्यवाही शुरू की. शहर के पलाश बार एंड रेस्टोरेंट, फाइव एलिमेंट बार एंड रेस्टोरेंट, ममता बार और टकिला बार एंड रेस्टोरेंट पर जीएसटी विभाग के 15 से अधिक अधिकारी पहुंचे और सभी रिकार्ड खंगाले. देर रात तक चली इस कार्यवाही में जीएसटी विभाग की विशेष विंग ने ग्राहकों से लिए जा रहे 18 फीसदी जीएसटी के बिल और रिकॉर्ड की जांच की है.

Also Read:

शिवपुरी में दर्जनभर वाहनों के काफिले के साथ पहुंची GST की टीम, ताबड़तोड़ छापे - Shivpuri GST Team Raid

दतिया में जीएसटी का छापा, 3 दुकानों को किया सील, भनक लगते ही दुकानें बंदकर भागे दुकानदार - Datia GST Team Raid

बीआर ऑइल्स मिल के मालिक पर टैक्स चोरी के आरोप, GST की टीम ने टैक्स चोरी के सवा करोड़ जमा कराये - TAX EVASION ACCUSED OILS MILL OWNER

गड़बड़ियों का खुलासा नहीं

बहरहाल, शुक्रवार देर रात तक जारी इस कार्यवाही में बार एवं रेस्टोरेंट संचालकों के यहां पाई गई गड़बड़ी और अनियमितता के बारे में जीएसटी विभाग ने खुलासा नहीं किया गया है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रिकॉर्ड जब्त कर संचालकों द्वारा भरे गए ऑनलाइन टैक्स डॉक्यूमेंट के साथ उनका मिलान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.