ETV Bharat / state

भगवा झंडे को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, मारपीट में कई लोगों को आई चोटें, केस दर्ज

Ratlam Fight Between Two Group: रतलाम जिले में धार्मिक ध्वज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दरअसल बच्चों द्वारा धार्मिक झंडे से खेलने के दौरान झंडे फट गए. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बच्चों के परिजनों के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Ratlam Fight Between Two Group
रतलाम में भगवा ध्वज पर विवाद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 2:08 PM IST

रतलाम में भगवा ध्वज पर विवाद

रतलाम। अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चौक चौराहों पर गांव गांव में भगवा ध्वज लगाए गए हैं. वहीं, शरारती तत्वों के कारण वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है. ऐसा ही एक मामला रतलाम जिले से निकलकर सामने आया है. जहां भगवा ध्वज को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट तक जा पहुंचा. जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

Ratlam Fight Between Two Group
रतलाम में सांप्रदायिक हिंसा
Ratlam Fight Between Two Group
पुलिस ने किया दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज

खेलने के दौरान फटे झंडे

जानकारी के मुताबिक, रतलाम जिले की आलोट तहसील के ग्राम सालाखेड़ी में स्कूल से घर जाते समय नाबालिग बच्चों द्वारा धार्मिक झंडों से खेला जा रहा था. इसी दौरान झंडा फटने और क्षतिग्रस्त होने पर गांव के ही कुछ लोग नाराज हुए और बच्चों के परिजनों से उनका विवाद हो गया. इसके बाद कुछ लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दी. जिसमें महिलाओं सहित कुछ लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों पर एसटी-एससी एक्ट बलवा सहित मारपीट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है.

Also Read:

पुलिस ने किया केस दर्ज

आलोट एसडीओपी साबेरा अंसारी ने बताया कि, ''ग्राम सालाखेड़ी में स्कूल से आते समय कुछ बच्चों द्वारा गांव में लगे धार्मिक झंडों से खेला गया, जिससे झंडे कुछ कट फट गये. उस बात को लेकर गांव के कुछ लोगों ने बच्चों के परिजनों से और अन्य लोगों से मारपीट की. जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. पीड़ित लोगों की शिकायत पर मारपीट करने वाले नामजद 15 लोगों पर मारपीट और बलवे की धाराओं सहित एस्ट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष कुशाल सिंह सोंधिया की शिकायत पर धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.''

रतलाम में भगवा ध्वज पर विवाद

रतलाम। अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चौक चौराहों पर गांव गांव में भगवा ध्वज लगाए गए हैं. वहीं, शरारती तत्वों के कारण वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है. ऐसा ही एक मामला रतलाम जिले से निकलकर सामने आया है. जहां भगवा ध्वज को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट तक जा पहुंचा. जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

Ratlam Fight Between Two Group
रतलाम में सांप्रदायिक हिंसा
Ratlam Fight Between Two Group
पुलिस ने किया दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज

खेलने के दौरान फटे झंडे

जानकारी के मुताबिक, रतलाम जिले की आलोट तहसील के ग्राम सालाखेड़ी में स्कूल से घर जाते समय नाबालिग बच्चों द्वारा धार्मिक झंडों से खेला जा रहा था. इसी दौरान झंडा फटने और क्षतिग्रस्त होने पर गांव के ही कुछ लोग नाराज हुए और बच्चों के परिजनों से उनका विवाद हो गया. इसके बाद कुछ लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दी. जिसमें महिलाओं सहित कुछ लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों पर एसटी-एससी एक्ट बलवा सहित मारपीट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है.

Also Read:

पुलिस ने किया केस दर्ज

आलोट एसडीओपी साबेरा अंसारी ने बताया कि, ''ग्राम सालाखेड़ी में स्कूल से आते समय कुछ बच्चों द्वारा गांव में लगे धार्मिक झंडों से खेला गया, जिससे झंडे कुछ कट फट गये. उस बात को लेकर गांव के कुछ लोगों ने बच्चों के परिजनों से और अन्य लोगों से मारपीट की. जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. पीड़ित लोगों की शिकायत पर मारपीट करने वाले नामजद 15 लोगों पर मारपीट और बलवे की धाराओं सहित एस्ट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष कुशाल सिंह सोंधिया की शिकायत पर धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.