ETV Bharat / state

रतलाम के डीपी वायर्स फैक्ट्री में हादसा, प्लांट में करंट फैलने से श्रमिक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Ratlam worker Electric Shock Death

रतलाम के डीपी वायर्स फैक्ट्री में करेंट लगने से 1 श्रमिक की मौत हो गई. मृतक नितिन सरोज मशीन पर काम कर रहा था तभी जमीन पर भरे बारिश के पानी में फैले करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

RATLAM 1 DEATH IN ELECTRIC SHOCK
करंट लगने से श्रमिक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 8:40 PM IST

रतलाम। डीपी वायर्स फैक्ट्री में करेंट लगने से 1 श्रमिक की मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे की है जहां 22 वर्षीय नितिन सरोज मशीन पर काम कर रहा था. इस दौरान जमीन पर भरे बारिश के पानी में करंट फैलने से नितिन करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद आसपास के वर्कर्स की मदद से तत्काल उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

डीपी वायर्स फैक्ट्री में करेंट लगने से 1 श्रमिक की मौत (ETV Bharat)

मिर्जापुर से पूरा परिवार आया था रतलाम

बताया जा रहा है कि मृतक नितिन का 6 माह का एक बेटा है और वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से कुछ वर्ष पूर्व अपना घर छोड़कर परिवार सहित रतलाम आया था. नितिन का परिवार रतलाम के शिव नगर क्षेत्र में रहकर यहां काम करता था. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 7 बजे नितिन सरोज की छुट्टी होने वाली थी लेकिन उसके पहले वह मशीन के पास काम करने गया जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतक नितिन के पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें:

अगर आप खेतों में काम कर रहें हैं, तो इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, वरना हो सकते हैं हादसे का शिकार

ग्वालियर में लापरवाही ने ली कर्मचारी की जान, अचानक पावर सप्लाई देने से आउटसोर्स कर्मचारी की मौत

फैक्ट्री के मजदूरों में फैला आक्रोश

इस घटना को लेकर फैक्ट्री के मजदूरों में आक्रोश फैल गया है. मजदूरों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कुछ श्रमिकों ने नाम उजागर नहीं करने के शर्त पर बताया कि फैक्ट्री में सेफ्टी नियमों का जरा भी ख्याल नहीं रखा जाता है. सभी मजदूर इसी तरह से खतरों के बीच काम करने को मजबूर हैं. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है. औद्योगिक थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रतलाम। डीपी वायर्स फैक्ट्री में करेंट लगने से 1 श्रमिक की मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे की है जहां 22 वर्षीय नितिन सरोज मशीन पर काम कर रहा था. इस दौरान जमीन पर भरे बारिश के पानी में करंट फैलने से नितिन करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद आसपास के वर्कर्स की मदद से तत्काल उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

डीपी वायर्स फैक्ट्री में करेंट लगने से 1 श्रमिक की मौत (ETV Bharat)

मिर्जापुर से पूरा परिवार आया था रतलाम

बताया जा रहा है कि मृतक नितिन का 6 माह का एक बेटा है और वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से कुछ वर्ष पूर्व अपना घर छोड़कर परिवार सहित रतलाम आया था. नितिन का परिवार रतलाम के शिव नगर क्षेत्र में रहकर यहां काम करता था. बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 7 बजे नितिन सरोज की छुट्टी होने वाली थी लेकिन उसके पहले वह मशीन के पास काम करने गया जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतक नितिन के पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें:

अगर आप खेतों में काम कर रहें हैं, तो इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, वरना हो सकते हैं हादसे का शिकार

ग्वालियर में लापरवाही ने ली कर्मचारी की जान, अचानक पावर सप्लाई देने से आउटसोर्स कर्मचारी की मौत

फैक्ट्री के मजदूरों में फैला आक्रोश

इस घटना को लेकर फैक्ट्री के मजदूरों में आक्रोश फैल गया है. मजदूरों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कुछ श्रमिकों ने नाम उजागर नहीं करने के शर्त पर बताया कि फैक्ट्री में सेफ्टी नियमों का जरा भी ख्याल नहीं रखा जाता है. सभी मजदूर इसी तरह से खतरों के बीच काम करने को मजबूर हैं. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है. औद्योगिक थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.